घर में चल रहा था अवैध रीफिलिंग का गोरखधंधा, छापे में 50 से अधिक सिलिंडर बरामद

मोहनलालगंज में घर से बरामद किए गए 50 से अधिक गैस सिलिंडर। एक गिरफ्तार, उपभोक्ताओं को लगाया जा रहा चूना। गोमतीनगर में मनोज पांडेय एजेंसी के खिलाफ भी एफआइआर की संस्तुति।

By Edited By: Publish:Thu, 09 Aug 2018 03:47 PM (IST) Updated:Thu, 09 Aug 2018 05:14 PM (IST)
घर में चल रहा था अवैध रीफिलिंग का गोरखधंधा, छापे में 50 से अधिक सिलिंडर बरामद
घर में चल रहा था अवैध रीफिलिंग का गोरखधंधा, छापे में 50 से अधिक सिलिंडर बरामद
लखनऊ(जागरण संवाददाता)। राजधानी में तमाम दावों के बावजूद उपभोक्ताओं से घटतौली की जा रही है। एजेंसी से घरों तक पहुंचाने में सिलिंडरों से गैस निकाली जा रही है। मोहनलालगंज में प्रशासन ने बुधवार को छापा मारकर अवैध रीफिलिंग के लिए लाए गए पचास से अधिक सिलिंडर बरामद किए। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो को हिरासत में लिया गया है। रीफिलिंग के पीछे कई एजेंसियों की मिलीभगत सामने आ रही है। मोहनलालगंज प्रशासन को सूचना मिली थी कि मोहनलालगंज स्थित केवली गांव में रीफिलिंग का गोरखधंधा चल रहा है। छापे के दौरान कुल 38 सिलिंडर भरे और 18 सिलिंडर खाली बरामद हुए। प्रशासनिक अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम कुरैशी है। इसके अलावा कमर फारुखी और नजर मोहम्मद के यहां पर भी सिलिंडर बरामद किए गए हैं। इन दोनो की क्या भूमिका है इस बारे में पुलिस जांच कर रही है। निकाली जा रही थी दो-तीन किलो तक गैस : पता चला है कि तीन घरों में रीफिलिंग का गोरखधंधा चल रहा था। प्रत्येक सिलिंडर से दो से तीन किलो तक गैस निकालकर एजेंसी या हॉकर के माध्यम से उपभोक्ताओं के घर पहुंचाई जा रही थी। लंबे समय से इसी तरह घटतौली कर उपभोक्ताओं को चूना लगाया जा रहा था। इलाकाई एजेंसियां रडार पर : रीफिलिंग के लिए इतनी बड़ी संख्या में सिलिंडरों की बरामदगी से अधिकारी भी हैरत में हैं। अधिकारियों की नजर इलाकाई गैस एजेंसियों पर है। पकड़े गए हॉकर से पूछताछ की जा रही है। सीओ बीनू सिंह का कहना है कि जिस एजेंसी की संलिप्तता सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। शहीद मनोज पांडेय एजेंसी सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट की संस्तुति : गोमतीनगर में बीते दिनों रीफिलिंग में पकड़े गए आठ सिलिंडरों के मामले में जिलापूर्ति अधिकारी की ओर से शहीद कैप्टन मनोज पांडेय सहित तीन एजेंसियों के खिलाफ एफआइआर की संस्तुति की गयी है। जिलापूर्ति अधिकारी आमिर के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति ने स्वीकार किया है कि वह मनोज पांडेय एजेंसी के हॉकर से भी सिलिंडर लेता था। इसी आधार पर कैप्टन मनोज पांडेय के अलावा बिहारी और सीमा गैस एजेंसी के खिलाफ धारा 3/7 में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
chat bot
आपका साथी