बढ़ी महंगाई, घरेलू गैस सिलिंडर 42 और कमर्शियल हुई 66.50 महंगी

घरेलू गैस सिलिंडर में 42 रुपये और कमर्शियल सिलिंडर में 66.50 रुपये का इजाफा हुआ है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 02 Mar 2019 01:36 PM (IST) Updated:Sat, 02 Mar 2019 01:36 PM (IST)
बढ़ी महंगाई, घरेलू गैस सिलिंडर 42 और कमर्शियल हुई  66.50 महंगी
बढ़ी महंगाई, घरेलू गैस सिलिंडर 42 और कमर्शियल हुई 66.50 महंगी
लखनऊ, जेएनएन।  घरेलू और कमर्शियल गैस सिलिंडर के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। घरेलू गैस सिलिंडर में 42 रुपये का इजाफा वहीं कमर्शियल सिलिंडर में 66.50 रुपया बढ़ाया गया है। यह बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।

14.2 किलोग्राम के गैस सिलिंडर का बाजार भाव अब 735.50 रुपया हो गया है। घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 42.00 रुपये का इजाफा हुआ है। इससे पहले इसकी कीमत सात सौ से नीचे 693 रुपये पहुंच गई थी। अब घरेलू गैस सिलिंडर (14.2 किलो) का बाजार भाव बढ़कर 735.50 हो गया है। इसके अलावा 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलिंडर पर 66.50 रुपये की वृद्धि की गई है। कारोबारियों को यह अब 1308.50 रुपये में मिलेगा। बढ़ी हुई दरों को शुक्रवार से लागू कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी