कानपुर-झांसी रेल खंड पर फ्रैक्चर से दुर्घटनाग्रस्त होने से बची ट्रेन

कानपुर से झांसी जाने वाले रेल रूट पर आज मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। चालक की सतर्कता से कानपुर देहात में आज बड़ा हादसा होने से टल गया।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Tue, 17 May 2016 11:49 AM (IST) Updated:Tue, 17 May 2016 11:53 AM (IST)
कानपुर-झांसी रेल खंड पर फ्रैक्चर से दुर्घटनाग्रस्त होने से बची ट्रेन

लखनऊ। कानपुर से झांसी जाने वाले रेल रूट पर आज मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। चालक की सतर्कता से कानपुर देहात में आज बड़ा हादसा होने से टल गया।

कानपुर देहात जिले में कानपुर-झांसी रेल खंड पर आज विरोहा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर आया फ्रैक्चर आ गया। इसके कारण मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस, दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। चालक को जैसे ही किसी अनहोनी की आशंका हुई, उसने इमरजेंसी ब्रेक का प्रयोग कर ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद इस ट्रैक पर रेलवे यातायात रोक दिया गया। जिससे मुंबई तथा झांसी की ओर जाने वाली ट्रेन को कानपुर तथा पास के रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। कानपुर-झांसी पैसेंजर समेत आधा दर्जन ट्रेन रोकी गई है। पीडब्लूआई भगवान दास टीम के साथ ट्रैक की मरम्मत करने में जुटे हैं।

chat bot
आपका साथी