आज आगरा में हो रही बसपा महारैली की तैयारी

लखनऊ। राष्ट्रीय सावधान विशाल महारैली की तैयारी में बसपा नेता कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

By Edited By: Publish:Sat, 28 Dec 2013 01:17 AM (IST) Updated:Sat, 28 Dec 2013 01:18 AM (IST)
आज आगरा में हो रही बसपा महारैली की तैयारी

लखनऊ। राष्ट्रीय सावधान विशाल महारैली की तैयारी में बसपा नेता कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसी को लक्ष्य बनाकर बसपा प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर मंडलीय दौरों पर निकल पड़े हैं। उन्होंने आज आगरा और अलीगढ़ मंडल की बैठक कर कार्यकर्ताओं के लक्ष्य तय किए।

गौरतलब है कि 15 जनवरी को बसपा प्रमुख मायावती के 58वें जन्मदिन पर राजधानी के रमाबाई अंबेडकर मैदान पर पार्टी ने महारैली का निर्णय किया है। इसमें हर एक विधानसभा क्षेत्र से पांच हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य है। भीड़ जुटाकर विरोधियों को बसपा की ताकत का एहसास कराने के लिए महारैली की तैयारियों को लेकर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता जुटे हैं। रैली की तैयारियों के तहत प्रदेशभर में वरिष्ठ नेताओं की बैठकों का दौर चल रहा है। बसपा प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर शुक्रवार को आगरा में दो मंडलों की बैठक कर रहे हैं। 29 को झांसी, पहली जनवरी को लखनऊ, दो को मिर्जापुर, तीन को वाराणसी व गाजीपुर की गाजीपुर में, चार को कानपुर और चित्रकूट मंडल की कानपुर में, छह को मेरठ व सहारनपुर मंडल की मेरठ में, सात को मुरादाबाद में मुरादाबाद व बरेली मंडल की बैठक करेंगे। बैठक में मंडल के सभी पदाधिकारियों को प्रत्येक विधानसभा से पांच-पांच हजार लोगों को महारैली में लाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। चूंकि राजभर दिल्ली राज्य के भी प्रभारी हैं इसलिए महारैली के मद्देनजर वह पांच जनवरी को दिल्ली में बैठक करेंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी