इलाहाबाद में बसपा नेता के हत्यारों की तलाश में पांच टीमें

इलाहाबाद में पांच टीमें बसपा नेता के हत्यारों की तलाश में जुटीं है। कल देर रात बसपा नेता मोहम्मद शमी को अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Mon, 20 Mar 2017 04:54 PM (IST) Updated:Mon, 20 Mar 2017 06:06 PM (IST)
इलाहाबाद में बसपा नेता के हत्यारों की तलाश में पांच टीमें
इलाहाबाद में बसपा नेता के हत्यारों की तलाश में पांच टीमें
लखनऊ (जेएनएन)। प्रदेश की सत्ता संभालते ही सरकार की वरीयता को पुलिस कानून-व्यवस्था के प्रति बेहद गंभीर हो गई है। सीएम आदित्यनाथ ने इस मामले में सुबह डीजीपी जावीद अहमद को तलब किया था। अब इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पांच टीमें लगी हैं। 
इलाहाबाद में पांच टीमें बसपा नेता के हत्यारों की तलाश में जुटीं है। कल देर रात बसपा नेता मोहम्मद शमी को अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में सीएम के गंभीर होने के बाद तत्काल ही एडीजी लॉ एंड आर्डर दलजीत चौधरी सक्रिय हो गए। चौधरी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पांच टीमें बनाकर हत्यारों को पकडऩे के लिए तलाशी जारी है।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी छोड़कर विधानसभा चुनाव से पहले बसपा में शामिल हुए मोहम्मद समी की कल देर रात दो बाइक पर सवार अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी। समी को पांच गोली मारी गई थी। समी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। इसमें प्रथम दृष्टया मामले में चुनावी रंजिश की भूमिका दिखाई पड़ रही है। सभी चुनाव से पहले सपा छोड़कर बसपा में शामिल हो गए थे। इसे सपा के लिए एक बड़े झटके के तौर पर भी देखा गया था। इस हत्या को यूपी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
chat bot
आपका साथी