लखनऊ में दिनदहाड़े व्यापारी से रुपयों से भरा बैग लूटा, फायरिंग में बाल-बाल बचा Lucknow News

लखनऊ के निराला नगर में चरन गेस्ट हाउस के पास हुई घटना। असलहों से लैस बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग।पीडि़त ने घटना में भाई के ससुराल वालों पर जताया शक।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 09:47 PM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 07:26 AM (IST)
लखनऊ में दिनदहाड़े व्यापारी से रुपयों से भरा बैग लूटा, फायरिंग में बाल-बाल बचा Lucknow News
लखनऊ में दिनदहाड़े व्यापारी से रुपयों से भरा बैग लूटा, फायरिंग में बाल-बाल बचा Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी में शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक फल व्यापारी से रुपयों से भरा बैग लूट लिया। पीछा किया तो एक ने फायरिंग शुरू कर दी। घटना में व्यापारी बाल-बाल बचा। आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां एकत्र हो गए। पीडि़त ने परिवारजन और पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद एएसपी ट्रांस गोमती राजेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और छानबीन की।

मामला निरालानगर का है। आठ नंबर चौराहा के पास रहने वाले फल व्यापारी राजकुमार सोनकर उर्फ बब्लू नवीन गल्ला मंडी में आढ़त लगाते हैं। बब्लू के मुताबिक, वह शुक्रवार शाम को मंडी से घर जा रहे थे। आरोप है कि निराला नगर में चरन गेस्ट हाउस के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और रुपयों से भरा बैग छीनने लगे। विरोध पर धक्का देकर गाड़ी से गिरा दिया और रुपयों से भरा बैग लूट लिया। बब्लू ने बदमाशों का पीछा किया तो एक ने फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि बदमाशों के हमले में वह बाल-बाल बच गए। आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां एकत्र हो गए। पीडि़त ने परिवारजन और पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद एएसपी ट्रांस गोमती राजेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और छानबीन की। बब्लू ने पुलिस को दिए तहरीर में लूटे गए रुपयों की मात्रा का जिक्र नहीं किया है। पूछताछ में बब्लू ने बताया कि बैग में उसने आढ़त का कैश रखा था, जो तकरीबन साढ़े तीन लाख के आसपास था। 

आरोप है कि वर्ष 2013 में बब्लू के छोटे भाई राज सोनकर की आढ़त लगाने वाले विजय पहलवान की बेटी से शादी हुई थी। दो दिन बाद किसी कारण से रिश्ता टूट गया था। बब्लू ने विजय पहलवान और उनके बेटे दीपू व मनीष पर हमला और लूट कराने का शक जताया है। एएसपी टीजी के मुताबिक तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है। आसपास लगे सीसी कैमरे खंगाले गए हैं। जल्द ही घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी