स्कूल वैन में लगी आग, बड़ा हादसा टला

-कुछ ही क्षणों में वैन में बैठने वाले थे बच्चे -पुलिसकर्मियों ने पानी की बाल्टी से आग बुझाई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Aug 2017 06:32 PM (IST) Updated:Tue, 08 Aug 2017 06:32 PM (IST)
स्कूल वैन में लगी आग, बड़ा हादसा टला
स्कूल वैन में लगी आग, बड़ा हादसा टला

-कुछ ही क्षणों में वैन में बैठने वाले थे बच्चे

-पुलिसकर्मियों ने पानी की बाल्टी से आग बुझाई

संसू, गोसाईगंज : स्कूल से गाव में बच्चों को लेने गई एक मारुति वैन में सुबह अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख गाव वालों ने पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाल्टी लेकर खुद ही आग बुझाई। दमकल को भी सूचना दी गई। जिस वक्त आग लगी उस समय बच्चे वैन में बैठने ही वाले थे। कुछ मिनट पहले आग लगने से बड़ा हादसा टल गया।

गोसाईगंज क्षेत्र के बक्कास गाव में स्थित सनराइज चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल की वैन सुबह पासिन ढकवा गाव बच्चों को लेने गई थी। बताया गया कि ड्राइवर ने वैन खड़ी की, तभी उसमें नीचे चिंगारी निकलती दिखाई दी। लोगों की नजर जब तक चिंगारी पर गई वह आग की लपटों में बदल गई और वैन जलने लगी। वैन को जलता देख ड्राइवर यह कहते हुए दूर जा खड़ा हुआ और बोला कि इसमें सिलिंडर लगा है, जो फट जाएगा। तभी सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी बाल्टी लेकर आग बुझाने लगे। जब तक आग बुझती तब तक वैन जल गई। बताया गया है कि स्कूल के प्रबंधक ने अभी हाल ही में उक्त वैन खरीदी थी। एसएसआइ आनंद पाडेय ने बताया कि विद्यालय प्रबंधक सुशील सिन्हा ने घटना की सूचना थाने में दी है। वैन में सीएनजी लगी थी।

chat bot
आपका साथी