स्कूल में पुलिस फालोअर के बेटे को पीटा, चार शिक्षकों पर दर्ज हुआ मुकदमा Lucknow News

सीतापुर के आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेजमें पुलिस फालोअर के बेटे को पीटने पर चार शिक्षकों पर दर्ज हुआ मुकदमा।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 04:34 PM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 08:36 AM (IST)
स्कूल में पुलिस फालोअर के बेटे को पीटा, चार शिक्षकों पर दर्ज हुआ मुकदमा  Lucknow News
स्कूल में पुलिस फालोअर के बेटे को पीटा, चार शिक्षकों पर दर्ज हुआ मुकदमा Lucknow News

सीतापुर, जेएनएन। खैराबाद इलाके में शिक्षक ने एक छात्र की स्कूल में पिटाई कर दी। छात्र हरगांव थाने में तैनात पुलिस फालोअर कामता प्रसाद का बेटा है। बेटे की शिकायत के बाद स्कूल के चार शिक्षकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 

हरगांव थाने में तैनात पुलिस फालोअर कामता प्रसाद का बेटा अमरदीप खैराबाद में स्थित आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र है। आरोप है कि 28 नवंबर को छात्र स्कूल गया था, जहां पर उसे शिक्षक ने बुलाया और किसी बात को लेकर डांट फटकार लगा दी। इसका विरोध करने पर शिक्षकों ने उसकी पिटाई कर दी थी। घटना को लेकर छात्र ने थाने पर तहरीर दी।

एसओ खैराबाद अजय यादव ने बताया कि, तहरीर के आधार पर कॉलेज के शिक्षक नेपाल सिंह, प्रदीप द्विवेदी, चंद्रकिशोर, जीतेंद्र सिंह के खिलाफ मारपीट और एससीएसटी एक्ट का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच सीओ सिटी कर रहे हैं। छात्र का मेडिकल कराया गया है। जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी