Lockdown Coronavirus Day8: अधिक कीमत पर बेच रहा था दाल और आटा, FIR दर्ज

Lockdown Coronavirus Day8 गोमतीनगर थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट। चार अन्‍य लोगों पर भी मुकदमा।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 12:15 AM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 12:15 AM (IST)
Lockdown Coronavirus Day8: अधिक कीमत पर बेच रहा था दाल और आटा, FIR दर्ज
Lockdown Coronavirus Day8: अधिक कीमत पर बेच रहा था दाल और आटा, FIR दर्ज

लखनऊ, जेएनएन। Lockdown Coronavirus Day8: कोरोना वायरस के चलते प्रदेश भर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में कुछ जमाखोर सक्रीय हो गए हैं। वहीं, जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित की गई दर से अधिक मूल्‍य पर दाल और आटा बेचने के आरोप में पुलिस ने लालगंज आजमगढ़ निवासी संतोष राय के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के प्रवर्तन दल ने मुनाफाखोरी के आरोप में दुकानदार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आरोप है कि विश्‍वास खंड में संतोष फुटकर बिक्री में आटा के निर्धारित दर 28 से 30 रुपये के बजाय 35 रुपये में बेच रहा था। वहीं फुटकर में अरहर की दाल भी वह 110 रुपये में बेच रहा था, जबकि इसका निर्धारित दर 88 से 92 रुपये हैं। प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं करने के आरोप में टीम में शामिल मिश्री लाल, संतोष कुमार और महेश प्रसाद ने बुधवार को यह कार्रवाई की। उधर,गाजीपुर, इंदिरानगर, बंथरा और मोहनलालगंज पुलिस ने भी एफआइआर दर्ज की है। आरोपित दुकान खोलकर सामान बेच रहे थे। वहीं राजधानी पुलिस ने बुधवार को कुल 321 गाडि़यों का चालान भी किया। वहीं 12 गाड़ियों को सीज भी किया गया।

chat bot
आपका साथी