Fight Against Corona Virus : कोरोना प्रभावित यूपी के तीन नए जिलों में भी नोडल अफसर तैनात

Fight Against Corona Virus उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को भी 15 जिलों में नोडल अफसर नामित किए थे। इनमें से तीन जिलों के नोडल अफसर शुक्रवार को बदल दिए गए।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 24 Apr 2020 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2020 11:00 PM (IST)
Fight Against Corona Virus : कोरोना प्रभावित यूपी के तीन नए जिलों में भी नोडल अफसर तैनात
Fight Against Corona Virus : कोरोना प्रभावित यूपी के तीन नए जिलों में भी नोडल अफसर तैनात

लखनऊ, जेएनएन। Fight Against Corona Virus : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तीन और जिलों में वरिष्ठ आईएएस अफसरों को नोडल अफसर नामित किया है। सीतापुर में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की सचिव डॉ. रोशन जैकब, औरैया में कानपुर के मंडलायुक्त एवं श्रमायुक्त सुधीर एम बोबड़े व संभल में मुरादाबाद के मंडलायुक्त वीरेन्द्र कुमार सिंह नोडल अफसर बनाया है। अपर मुख्य सचिव नियुक्ति मुकुल सिंहल ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को भी 15 जिलों में नोडल अफसर नामित किए थे। इनमें से तीन जिलों के नोडल अफसर शुक्रवार को बदल दिए गए। इनमें मुरादाबाद में प्रमुख सचिव समाज कल्याण मनोज सिंह के स्थान पर प्रमुख सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति अनुराग श्रीवास्तव को नया नोडल अफसर बनाया गया है। कानपुर नगर में प्रमुख सचिव श्रम सुरेश चन्द्र के स्थान पर प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण को नोडल अफसर नामित किया गया है। इसी प्रकार बस्ती में परिवहन आयुक्त धीरज साहू नोडल अफसर बनाए गए थे, अब इनके स्थान पर प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चन्द्र को नया नोडल अफसर बनाया गया है। 

यह भी पढ़ें : UP के कोरोना संक्रमित 18 जिलों में ADG व IG भी बने नोडल अधिकारी

बता दें कि यूपी में गुरुवार को कोरोना वायरस के 20 से अधिक मरीजों वाले 15 जिलों में राज्य सरकार ने एक-एक नोडल अधिकारी तैनात किया है। ये नोडल अधिकारी जिले में कोरोना के रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे। नोडल अफसर अपने जिलों में एक सप्ताह रहकर वहां की प्रत्येक प्रशासनिक इकाइयों की गतिविधियों की निगरानी कर उनमें समन्वय स्थापित करेंगे। वे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के उपचार एवं इसके प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी उपाय करेंगे। यदि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम में काई समस्या आती है तो नोडल अफसर अपने स्तर से निर्णय लेते हुए समस्या हल करेंगे। नोडल अफसर अपने जिलों में हॉटस्पाट में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराएंगे।

chat bot
आपका साथी