मायावती की बसपा विधायकों से अपील- कोरोना संकट से निपटने के लिए निधि से दें एक करोड़ रुपये

Fight Against Corona Virus मायावती ने केंद्र सरकार से भी अपील है कि विश्व बैंक से मिले 100 करोड़ डालर की सहायता को स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने में उचित इस्तेमाल करें।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 09:40 PM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 09:40 PM (IST)
मायावती की बसपा विधायकों से अपील- कोरोना संकट से निपटने के लिए निधि से दें एक करोड़ रुपये
मायावती की बसपा विधायकों से अपील- कोरोना संकट से निपटने के लिए निधि से दें एक करोड़ रुपये

लखनऊ, जेएनएन। Fight Against Corona Virus : बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के विधायकों को अपनी निधि से एक करोड़ रुपये कोरोना संकट से निपटने के लिए देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सरकार से विश्व बैंक से मिली सौ करोड़ डालर की आर्थिक मदद का उचित इस्तेमाल करने का कहा है।

शुक्रवार को मायावती ने ट्वीट किया कि 'देश भर में कोरोना वायरस की महामारी के प्रकोप के मद्देनजर खासकर यूपी के बसपा विधायकों से अपील है कि वे भी पाटी के सभी सांसदों की तरह अपनी विधायक निधि से कम से कम एक करोड़ रुपये अति जरूरतमंदों की मदद को जरूर दें। बसपा के अन्य लोग भी अपने पड़ोसियों का जरूर मानवीय ध्यान रखें।'

2. साथ ही, केन्द्र सरकार से भी अपील है कि विश्व बैंक से मिले 100 करोड़ डालर की कोरोना सहायता को विशेषकर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में उचित इस्तेमाल करे ताकि कोरोना प्रकोप को सही नियोजित तौर पर रोका जा सके। जनता से भी अपील है कि वे आपदा की इस घड़ी में सरकार का सहयोग करें।

— Mayawati (@Mayawati) April 3, 2020

मायावती ने केंद्र सरकार से भी अपील है कि विश्व बैंक से मिले 100 करोड़ डालर की सहायता को स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने में उचित इस्तेमाल करें ताकि कोरोना प्रकोप को नियोजित तौर पर रोका जा सके। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वह आपदा की इस घड़ी में सरकार का सहयोग करे।

chat bot
आपका साथी