Ayodhya News: अब राम मंदिर परिसर का हिस्सा हुआ फकीरेराम मंदिर, ट्रस्ट ने की पहली एक्सचेंज डीड

Ayodhya News राम मंदिर विस्तार का हिस्सा हुआ रामकोट स्थित फकीरेराम मंदिर। बदले में महंत को दी गई जमीन व तीन करोड़ 71 लाख रुपये। अभी राम मंदिर का विस्तार तकरीबन 38 एकड़ और किया जाना है। अभी 70 एकड़ का परिसर है।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 12:19 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 01:31 PM (IST)
Ayodhya News: अब राम मंदिर परिसर का हिस्सा हुआ फकीरेराम मंदिर, ट्रस्ट ने की पहली एक्सचेंज डीड
Ayodhya News:फकीरेराम मंदिर के बदले में महंत को दी गई जमीन व तीन करोड़ 71 लाख रुपये।

अयोध्या [प्रवीण तिवारी]। Ayodhya News: श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर परिसर के विस्तार की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए पहली एक्सचेंज डीड की है। इसके साथ ही अब रामकोट स्थित फकीरेराम मंदिर भी राम मंदिर परिसर का हिस्सा हो गया है। फकीरेराम मंदिर के महंत को इसके बदले तीन करोड़ 71 लाख रुपये तथा रामकोट में ही तकरीबन चार बिस्वा जमीन दी गई है। 

राम मंदिर का विस्तार तकरीबन 38 एकड़ और किया जाना है। अभी 70 एकड़ का परिसर है। एक्सचेंज डीड के एक पक्षकार फकीरेराम मंदिर के महंत रघुवर शरण तथा दूसरे पक्षकार तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय हैं। रघुवरशरण चेला महंत युगल किशोर शरण ने ट्रस्ट को फकीरेराम मंदिर की 1405 वर्ग मीटर भूमि दी है। सूत्रों के अनुसार फकीरेराम मंदिर की परिसम्पतियां डीड के तहत दी गई जमीन के मूल्य से अधिक की हैं, इसीलिए नकद धनराशि इस पक्षकार को ट्रस्ट की ओर से दी गई है।

डीड पर राजकुमार दास व रामनरेश दास के हस्ताक्षर गवाह के रूप में हैं। इस समय ट्रस्ट राम मंदिर के परिसर का विस्तार तेजी से कर रहा है। इसी के तहत ट्रस्ट ने अब तक तकरीबन 82 बिस्वा जमीन खरीदी है। इसमें से अधिकांश हिस्सा टेढ़ीबाजार क्षेत्र में है। इसी क्रम में रामकोट मोहल्ले में भी भूमि की खरीद ट्रस्ट ने की है। ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय पहले ही साफ कर चुके कि ट्रस्ट संवाद व सहमति से मंदिर परिसर का विस्तार करेगा। 

chat bot
आपका साथी