गोरखपुर में पुलिस और पूर्व एमएलसी में टकराव

लखनऊ। गोरखपुर रेलवे स्टेशन रोड पर कल पूर्व एमएलसी सुदामा सिंह के पोते और एक बस मालिक के

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 09:51 AM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 09:51 AM (IST)
गोरखपुर में पुलिस और पूर्व एमएलसी में टकराव

लखनऊ। गोरखपुर रेलवे स्टेशन रोड पर कल पूर्व एमएलसी सुदामा सिंह के पोते और एक बस मालिक के बीच विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। इसके बाद पुलिस ने सुदामा सिंह के पोते को हिरासत में लिया। इस पर पूर्व एमएलसी ने स्टेशन रोड पुलिस चौकी में दलबल के साथ घुसकर पोते को छुड़ा लिया। उनकी इस हरकत से गुस्साए पुलिस वालों ने उनके होटल में घुसकर कई लोगों को हिरासत में ले लिया। होटल के सामने मौजूद भीड़ को भगाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया। सुदामा सिंह का आरोप है कि पुलिस ने उनके होटल एवं बगल में स्थित ट्रेवल एजेंसी के कार्यालय में तोड़फोड़ की तथा जरूरी कागजात व समान उठा ले गई।

पुलिस का आरोप है कि पोते को छुड़ाने के दौरान पूर्व एमएलसी एवं उनके समर्थकों ने चौकी इंचार्ज और सिपाहियों से हाथापाई की तथा उनका फ्लैप (कंधे पर लगाने वाली फित्ती) नोच लिया। बस मालिक पर हमले का प्रयास भी किया। मामले में बस मालिक की तहरीर पर कैंट पुलिस ने पूर्व एमएलसी व उनके पाते सहित सात नामजद और 20-25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा किया है। उधर पुलिस कार्रवाई की जानकारी होने पर नगर विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता कैंट थाने पहुंच गए। वे लोग, घटना के बाद हिरासत में लिए गए लोगों को निर्दोष बताते हुए उन्हें छोड़ने की मांग कर रहे थे।

घटनाक्रम : गोरखपुर की इंद्रप्रस्थपुरम कालोनी, शाहपुर निवासी अवकाश प्राप्त सिपाही केएन सिंह के पुत्र वेद प्रकाश सिंह स्टेशन रोड से बस व कार चलवाते हैं। शाम को उनकी किसी बात पर पूर्व एमएलसी सुदामा सिंह के पोते अमित सिंह के साथ हाथापाई हो रही थी। उन्हें लड़ते देख पहुंचे सिपाहियों ने दोनों को हिरासत में लेकर चौकी पर बैठा लिया। आरोप है कि कुछ देर बाद ही पूर्व एमएलसी और उनके समर्थक पुलिस चौकी में आ धमके।

आरोप-प्रत्यारोप : सुदामा सिंह का कहना है कि प्रकाश सिंह उनके होटल के सामने ठेला लगाने वालों से त्योहारी के नाम पर वसूली रहा था। ठेले वालों ने उनके पोते से इसकी शिकायत की तो उसने प्रकाश के पास जाकर वसूली करने से मना किया। इसी बात पर उसने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। उन्होंने चौकी में धावा बोलकर पोते को छुड़ा ले जाने की बात से इन्कार किया है और कहा कि पुलिस कार्रवाई के खिलाफ वह न्यायालय की शरण लेंगे। उधर प्रकाश सिंह की मानें तो सुबह वह सुदामा सिंह के होटल के सामने चाय पीने गए थे। इस दौरान दो ठेले वाले आपस में विवाद कर रहे थे। एक ठेले वाले ने दूसरे पर बोतल फेंक कर मारा। वह बोतल उनको आकर लग गई। इस पर उन्होंने ठेले वाले को डांट दिया। शाम को वह दोबारा चाय पीने गए तो सुदामा सिंह के पोते ने दुकानदारों के साथ उन पर हमला कर दिया।

chat bot
आपका साथी