पशु से टकराई गुवाहाटी राजधानी, इंजन क्षतिग्रस्त

लखनऊ। डिब्रूगढ़ से ंनई दिल्ली जा रही गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस का इंजन फेल आज तड़के इलाहाबाद क

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 02:59 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 02:59 PM (IST)
पशु से टकराई गुवाहाटी राजधानी, इंजन क्षतिग्रस्त

लखनऊ। डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली को जा रही गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस का इंजन आज पशु से टकराने से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते अप-डाउन में कई ट्रेनें लेट हुई। आज तड़के इलाहाबाद के मांडा-ऊंचडीह रेलवे स्टेशन के बीच डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का इंजन किसी पशु से टकरा गया जिससे इंजन क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रेन वहीं खड़ी हो गई। इस घटना की जानकारी चालक ने उत्तर मध्य रेलवे के नियंत्रण कक्ष को दी। चालक ने इंजन को चेक किया तो दोनों प्रेशर पाइप खराब मिले। उसने एक प्रेशर पाइप ठीक किया और ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। लगभग एक घंटे के विलंब से ट्रेन इलाहाबाद पहुंची। यहां पर इंजन बदले जाने की कवायद हुई, लेकिन उसकी उपलब्धता नहीं होने के कारण ट्रेन के प्रेशर पाइप को ठोक-पीटकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। कानपुर स्टेशन पहुंचने पर दूसरे इंजन की व्यवस्था की गई जिसके बाद ट्रेन आगे रवाना की गई। इस कवायद में तकरीबन पौन घंटे ट्रेन कानपुर स्टेशन पर खड़ी रही। इस घटना के कारण कई ट्रेनें विलंबित हुई। जिनमें कोलकाता-दिल्ली राजधानी, जयनगर गरीब रथ, संत्रागाची-आनंद विहार स्पेशल, मगध, रांची-नई दिल्ली गरीब रथ, भागलपुर-दिल्ली एक्सप्रेस, झारखंड व तूफान एक्सप्रेस आदि हैं।

chat bot
आपका साथी