गलतबयानी पर लखनऊ में वकीलों ने फूंका फारूख अब्दुल्ला का पुतला

कश्मीर पर आपत्तिजनक बयान से नाराज वकीलों ने लखनऊ में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला का पुतला फूंका और गिरफ्तारी की मांग की।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Sat, 18 Nov 2017 09:05 PM (IST) Updated:Sun, 19 Nov 2017 12:05 AM (IST)
गलतबयानी पर लखनऊ में वकीलों ने फूंका फारूख अब्दुल्ला का पुतला
गलतबयानी पर लखनऊ में वकीलों ने फूंका फारूख अब्दुल्ला का पुतला

लखनऊ (जेएनएन)। कश्मीर पर आपत्तिजनक बयान देने से नाराज वकीलों ने राजधानी में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला के खिलाफ प्रदर्शन किया। वकीलों ने नारेबाजी कर फारूख अब्दुल्ला का पुतला फूंका और उनकी गिरफ्तारी की मांग की। लखनऊ बार एसोसिएशन लखनऊ के आह्वान पर वकीलों ने कलेक्ट्रेट से पुराने हाईकोर्ट चौराहे तक विरोध मार्च निकाला। प्रदर्शन का नेतृत्व एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुलदीप वर्मा ने किया।

फारूख अब्दुल्ला का बयान देशद्रोह 

वकीलों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कश्मीर पर विवादित बयान देकर भारत माता का अपमान किया है। उनका बयान पाकिस्तान समर्थक के रूप में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला है, जो कि देशद्रोह है। इसीलिए फारूख अब्दुल्ला के खिलाफ दो दिन पूर्व कैसरबाग में राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज हो चुका है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की मांग की।

chat bot
आपका साथी