रायबरेली में डंपर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्‍कर, युवती की मौत; मां और भाई घायल

रायबरेली में डंपर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक पर बैठी युवती की मौत हो गई जबकि उसकी मां और भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना कर भाग रहे चालक को वाहन समेत पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

By Rafiya NazEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 12:35 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 12:35 PM (IST)
रायबरेली में डंपर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्‍कर, युवती की मौत; मां और भाई घायल
रायबरेली में डंपर की टक्‍कर से एक की मौत दो घायल।

रायबरेली, संवाद सूत्र। रायबरेली के हरचंदपुर के बलदूपुर गांव के निकट डंपर ने मोटर साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक पर बैठी युवती की मौक पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां और भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना कर भाग रहे चालक को वाहन समेत पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने छान बीन करने के साथ ही शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल भेजा।

यह है घटना: झम्मन का पुरवा मजरे स्योंठी निवासी विनोद पुत्र रामखेलावन, मां रामरती एवं बहन रोशनी को मोटर साइकिल पर बैठाकर हरचंदपुर आ रहे थे। जैसे ही वे बल्दूपुर गांव के निकट पहुंचे, तभी लापरवाही के साथ वाहन चला रहे डंपर चालक ने मोटर साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद विनोद ट्रक के बाएं जा गिरा जबकि मां व बहन ट्रक की चपेट में आ गईं। इस कारण रोशनी की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना होने पर आसपास के लोग दौड़ पड़े और वाहन को घेर लिया। मौके पर लोगों ने दुर्घटना कर भाग रहे डंपर चालक को पकड़ लिया, इसके साथ ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाने के दारोगा जितेंद्र यादव पहुंचे। उन्होंने घायलों को इलाज के लिए भि‍जवाया, इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरोगा ने बताया कि पीड़ित पिता राम खेलावन पुत्र रामदीन की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला पंजीकृत किया जा रहा है। ग्राम प्रधान स्योंठी कृष्ण कांत ने बताया कि घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। उन्‍होंने बताया कि डंपर की रफ्तार तेज थी। चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई है। साथ ही उन्होंने उक्त मार्ग पर गति अवरोधक बनाए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी