आज से सारथी भवन में बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, एक छत के नीचे मिलेंगी ये सुविधाएं

ट्रांसपोर्ट नगर कार्यालय परिसर में नया भवन तैयार, यहां एक साथ 25 आवेदक ट्रैफिक नियमों की दे सकेंगे ऑनलाइन परीक्षा।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 08:05 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 06:00 AM (IST)
आज से सारथी भवन में बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, एक छत के नीचे मिलेंगी ये सुविधाएं
आज से सारथी भवन में बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, एक छत के नीचे मिलेंगी ये सुविधाएं

लखनऊ, जेएनएन । ट्रांसपोर्ट नगर स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय में सोमवार से ड्राइविंग संबंधी सभी कार्य एक ही छत के नीचे होंगे। इसके लिए परिसर में नया सारथी भवन बनकर तैयार हो गया है। शिफ्टिंग का काम भी पूरा हो गया है। नए भवन में एक साथ 25 लोग यातायात नियमों की ऑनलाइन परीक्षा दे सकेंगे। 

172.24 लाख की लागत से बने सारथी भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 दिसंबर को किया था। इसमें अभी लाइन और अन्य कार्यों को पूरा किया जा रहा था।

सारथी भवन में आज से होंगे ये कार्य
लर्नर लाइसेंस, स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस, डुप्लीकेट लाइसेंस, कॉमर्शियल लाइसेंस, ऑनलाइन टेस्ट, डीएल नवीनीकरण, प्रपत्रों की स्क्रूटनी, बायोमेट्रिक प्रक्रिया, अन्य जिलों से आने वाले लाइसेंस की प्रक्रिया।

बुजुर्गों और महिलाओं के काउंटर प्रथम तल पर
महिला और बुजुर्ग आवेदकों के डीएल संबंधी सभी काम सारथी भवन के प्रथम तल पर होंगे, जिससे उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो।  

मुख्य भवन में होंगे वाहन संबंधी काम
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय के पुराने एवं मुख्य परिसर में वाहनों से संबंधित 24 कार्य किए जाएंगे।  

संभागीय परिवहन अधिकारी एके सिंह ने बताया कि नवनिर्मित सारथी भवन में लाइसेंस संबंधी सभी काम सोमवार से शुरू किए जाएंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उसके बाद पुराने एवं मुख्य आरटीओ परिसर में डीएल संबंधी सभी तरह के कार्य पूरी तरह बंद हो जाएंगे। अब लाइसेंस सारथी भवन से ही बनेंगे।

chat bot
आपका साथी