जिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज कल से, आठ टीमों के बीच होगा मुकाबला

जिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज 22 अगस्त से होगा। फाइनल मुकाबला 25 अगस्त को।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 10:05 AM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 10:07 AM (IST)
जिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज कल से, आठ टीमों के बीच होगा मुकाबला
जिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज कल से, आठ टीमों के बीच होगा मुकाबला

लखनऊ(जागरण संवाददाता)। शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की 74वीं पुण्यतिथि पर पहले फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम शहीद मेजर दुर्गा मल्ल मेमोरियल जिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज 22 अगस्त से होगा। चार दिन तक चलने वाला यह टूर्नामेंट चौक स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 25 अगस्त को होगा। युवा गोरखा समाज व लखनऊ जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में यह टूर्नामेंट आयोजित होगा। सोमवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित प्रेसवार्ता में युवा गोरखा समाज के अध्यक्ष बलराम सिंह थापा व सरंक्षक दुर्गा सिंह ने बताया कि नॉकआउट आधार पर होने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमों को प्रवेश दिया गया है। जिन्हें दो पूल में बाटा गया है। टूर्नामेंट में प्रतिदिन दो मैच कराए जाएंगे। पहला मैच दोपहर तीन बजे से और दूसरा मैच शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में एएमसी, सहारा एफसी, सनराइज एफसी, लखनऊ विश्वविद्यालय, यूपी पुलिस, एक्स स्टूडेंट फुटबॉल क्लब, चौक स्पोर्टिंग, पुलिस ब्वायज ब्लैक की टीम खिताब के लिए खेलेंगी। मीडिया प्रभारी संजय थापा ने बताया कि टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले को विशिष्ट पुरस्कार दिया जाएगा। 22 अगस्त को पहला मैच यूपी पुलिस बनाम सनराइज एफसी के बीच होगा। दूसरा मुकाबला पुलिस ब्वायज ब्लैक व चौक स्पोर्टिग की टीम के बीच खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी