दिग्विजय, पित्रोदा और अय्यर जैसे नेताओं पर लगे लगाम तो आगे बढ़े कांग्रेस lucknow news

रीफॉर्म यूपी कांग्रेस मुहिम के तहत आयोजित कांग्रेस जमीनी कार्यकर्ता संवाद संगोष्ठी में बोले कांग्रेसी

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 07:53 AM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 02:04 PM (IST)
दिग्विजय, पित्रोदा और अय्यर जैसे नेताओं पर लगे लगाम तो आगे बढ़े कांग्रेस lucknow news
दिग्विजय, पित्रोदा और अय्यर जैसे नेताओं पर लगे लगाम तो आगे बढ़े कांग्रेस lucknow news

लखनऊ, जेएनएन। कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सबसे पहले दिग्विजय सिंह, सैम पित्रोदा और मणिशंकर अय्यर जैसे वक्ताओं पर अंकुश लगाने की जरूरत है। जमीनी कार्यकर्ता को आगे बढ़ाने और बूथ और ब्लॉक स्तर तक कांग्रेस का मजबूत किया जाए।

रीफॉर्म यूपी कांग्रेस मुहिम के तहत आयोजित कांग्रेस जमीनी कार्यकर्ता संवाद संगोष्ठी उदारुल शफ़ा लखनऊ के कॉमन हॉल में हुई। प्रदेश व्यापी इस मुहिम में कार्यकर्ताओं से संवाद के जरिये सकारात्मक सांगठनिक सुधार लाने की इस मुहिम के प्रदेश को-ऑर्डिनेटर  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता कमलाकर त्रिपाठी और लखनऊ जिले के संयोजक प्रदेश कांग्रेस सचिव शैलेंद्र तिवारी बबलू हैं।

संगोष्ठी  में वक्ताओं मानना था कि राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर कांग्रेस के पास प्रवक्ताओं की एक संतुलित, अनुभवी एवं आक्रामक टीम होनी चाहिए और मणिशंकर अय्यर, सैम पित्रोदा, दिग्विजय सिंह जैसे अनर्गल बयानबाजी करके पार्टी हितों को नुकसान पहुंचाने वालों पर अंकुश  लगना चाहिए। बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि वार्ता के इन बिंदुओं को सम्यक ढंग से शीर्ष नेतृत्व तक ले जाया जाए और हम सबका विश्वास है कि इस दिशा में सकारात्मक प्रयास करने पर कांग्रेस अपनी गौरवशाली परंपरा को पुन: प्राप्त करेगी।

प्रदेश समन्वयक कमलाकर त्रिपाठी, आयोजक शैलेंद्र तिवारी, डीपी सिंह, नसीम, प्रो. रमेश दीक्षित, सतीश पांडेय, शहजाद, प्रदीप सिंह, वहीदुल्लाह खान, शांतनु शुक्ला, विकास श्रीवास्तव, प्रणव, प्रवीण, लखनऊ बार के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला,मनोज तिवारी, मंजू दीक्षित, अर्शी रजा शामिल थे ।  

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी