कल से चलेगी डिब्रूगढ़ राजधानी, मुंबई एसी स्पेशल ट्रेन 17 से

यात्रियो को मिलेगी राहत करीब सात महीने बाद लखनऊ से दोबारा राजधानी एक्सप्रेस गुजरेगी। रेलवे 12 अक्टूबर से इस ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है। जबकि लखनऊ से मुंबई के लिए एसी एक्सप्रेस की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 08:24 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 05:56 AM (IST)
कल से चलेगी डिब्रूगढ़ राजधानी, मुंबई एसी स्पेशल ट्रेन 17 से
करीब सात महीने बाद लखनऊ से दोबारा राजधानी एक्सप्रेस गुजरेगी, मुंबई के लिए एसी एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से होगी।

लखनऊ, जेएनएन। करीब सात महीने बाद लखनऊ से दोबारा राजधानी एक्सप्रेस गुजरेगी। रेलवे 12 अक्टूबर से इस ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है। जबकि लखनऊ से मुंबई के लिए एसी एक्सप्रेस की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी। रेलवे ने दोनो ही ट्रेनों के टाइम टेबल जारी कर दिया है। 

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया 12 अक्टूबर से सोमवार और शुक्रवार को डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एसी स्पेशल ट्रेन 02505 चलेगी। स्पेशल ट्रेन डिब्रूगढ़ से रात 10 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 6:10 बजे लखनऊ होते हुए दोपहर1:55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 02506 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ एसी स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से बृहस्पतिवार और रविवार को चलेगी। स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 9:25 बजे रवाना होकर लखनऊ शाम 5:25 बजे और अगले दिन तड़के 3:00 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।उन्होंने बताया कि 02503 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली एसी स्पेशल 15 अक्टूबर से प्रत्येक बृहस्पतिवार को और नई दिल्ली डिब्रूगढ़ से स्पेशल ट्रेन 02504 का संचालन 20 अक्टूबर से हर मंगलवार को होगा। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से 19:50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 6:10 बजे लखनऊ होते हुए नई दिल्ली दोपहर 1:55 बजे पहुंचेगी। इसी तरह नई दिल्ली से यह ट्रेन सुबह 9:25 बजे रवाना होगी। लखनऊ शाम 5:25 बजे और तीसरे दिन तड़के 5:15 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। 

सप्ताह में दो दिन चलने वाली एसी स्पेशल ट्रेन रंगापाड़ा नॉर्थ, उदालगुड़ी, टांगला, रंगिया के रास्ते जबकि सप्ताह में एक दिन चलने वाली स्पेशल मरियानी, दीमापुर, लामडिंग, होजाई, गुवाहाटी के रास्ते चलेगी। दोनो ट्रेनों का ठहराव नई दिल्ली से मुरादाबाद, लखनऊ, वाराणसी, बलिया, छपरा हाजीपुर, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कोच बिहार, न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार और न्यू बोंगाईगांव होगा। इन स्पेशल ट्रेनों में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी की बोगियां होंगी। वहीं मुंबई एलटीटी से लखनऊ के लिए ट्रेन 02221 एसी स्पेशल 17 अक्टूबर से प्रत्येक शनिवार को चलेगी। एलटीटी से स्पेशल ट्रेन दोपहर 1:40 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ एलटीटी एसी स्पेशल ट्रेन 02122 भी 18 अक्टूबर से रविवार को चलेगी। लखनऊ से यह ट्रेन शाम 4:10 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5:30 बजे एलटीटी पहुंचेगी। इस ट्रेन में भी फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी के कोच होंगे।

chat bot
आपका साथी