हाइवे पर ट्रक चालकों के लिए खोले गए 291 ढाबे, सूची की गई अपलोड

लॉकडाउन के दौरान आवश्यक मालवाहक वाहनों के चालकों और खलासियों की भोजन की दिक्कतों को दूर करने के लिए परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने की व्‍यवस्‍था।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 08:06 AM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 10:41 AM (IST)
हाइवे पर ट्रक चालकों के लिए खोले गए 291 ढाबे, सूची की गई अपलोड
हाइवे पर ट्रक चालकों के लिए खोले गए 291 ढाबे, सूची की गई अपलोड

लखनऊ, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक मालवाहक वाहनों के चालकों और खलासियों की भोजन की दिक्कतों को दूर करने के लिए हाइवे पर 291 ढाबे खोले गए हैं। परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने सोमवार शाम बताया कि लॉकडाउन के दौरान भारी वाहन चालकों की परेशानी को समझते हुए प्रदेश के सभी जिलों के डीएम को ढाबा और वर्कशॉप खुलवाने के निर्देश दिए गए थे।

इसके तहत राष्ट्रीय राजमार्ग पर खानपान और वाहनों की मरम्मत के लिए वर्कशाप खोले गए हैं। इन ढाबों और वर्कशॉप की सूची परिवहन विभाग की वेबसाइट www.uptransport.upsdc.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।

चरणबद्ध तरीके से प्रतिष्ठान खोलने की मांग

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के आह्वान पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिलाधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजे गए। इसमें व्यापारियों के लिए राहत पैकेज, बैंकों पर लगने वाले ब्याज की माफी, जीएसटी की तिथि आगे बढ़ाते हुए उस पर अर्थदंड ना लगाए जाने की मांग की। सभी जिलों में चरणबद्ध तरीके से व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने और बिजली बिल में फिक्स्ड चार्जेस समाप्त करने की मांग की।

राजधानी लखनऊ में प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में नगर महामंत्री सुरेश छबलानी, जावेद बेग, रितेश गुप्ता, अश्वनी वर्मा ने ज्ञापन सौंपा। प्रवक्ता ने बताया इसके अलावा रायबरेली में अतुल गुप्ता, सहारनपुर में विमल विरमानी, प्रयागराज रमेश केसरवानी, कन्नौज अनिल गुप्ता शाहजहांपुर सतीश सर्राफ, देवरिया उपेन त्रिपाठी, मऊ डॉ. रामगोपाल गुप्ता, बांदा मनोज जैन, फर्रुखाबाद में उमेश गुप्ता ने ज्ञापन सौंपे। 

chat bot
आपका साथी