डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले, राम मंदिर मुद्दा नहीं हमारी आस्था

राम मंदिर को लेकर गरमायी राजनीति के बीच उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि राम मंदिर भाजपा के लिए मुद्दा नहीं बल्कि आस्था है।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Thu, 04 Oct 2018 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 04 Oct 2018 11:26 PM (IST)
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले, राम मंदिर मुद्दा नहीं हमारी आस्था
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले, राम मंदिर मुद्दा नहीं हमारी आस्था

उन्नाव (जेएनएन)। अयोध्या मामले में 29 अक्टूबर से हर दिन सुनवाई के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर को लेकर गरमायी राजनीति के बीच उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि राम मंदिर भाजपा के लिए मुद्दा नहीं बल्कि आस्था है। उन्होंने कहा कि मंदिर को लेकर संत कभी भी भाजपा से नाराज नहीं हो सकते हैं। भाजपा संतों के बताए रास्ते पर ही चलती है। वह गुरुवार को कानपुर से लखनऊ जाते समय हाइवे स्थित एक गेस्ट हाउस में भाजपाइयों से मुलाकात को रुके थे।

भाजपा सरकार की तारीफ के पुल बांधे

पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा सरकार की तारीफ के पुल बांधते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद एनसीईआरटी के तहत चलने वाले सत्र को अप्रैल से शुरू करने और प्रदेश भर में बीती सरकार के पांच साल के कार्यकाल में बने विद्यालयों के बराबर भाजपा की डेढ़ साल की सरकार में बनाने का दावा किया। निजी स्कूलों में अभिभावकों से फीस के नाम पर अवैध वसूली के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि स्कूलों में वसूली पूर्व जन्म की बात हो गई है। अब ऐसा कहीं नहीं होता। यदि कोई स्कूल सरकार द्वारा निर्धारित फीस से अधिक लेता है तो उसकी शिकायत करें। संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एससीएसटी एक्ट में संशोधन के बाद सवर्णों के विरोध के सवाल से बचते हुए कहा कि एससी-एसटी एक्ट में संशोधन से किसी का उत्पीडऩ नहीं हुआ। सदर विधायक पंकज गुप्ता, भाजपा नेता आनंद अवस्थी, केडी त्रिवेदी आदि मौजूद भी रहे।

ओवरलोडिंग के सवाल टाल गए डिप्टी सीएम

भाजपा सरकार द्वारा मजबूत व गड्ढामुक्त सड़कों का वादा करने और ओवरलोडिंग की छूट दिए जाने के सवाल पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि बारिश के चलते सड़कें खराब हुई हैं। बारिश बाद सड़कों से गड्ढे खत्म होंगे और सड़कें सरकार के वादे के अनुसार ही मिलेंगी। वहीं वह ओवरलोडिंग की बात को टाल गए।

chat bot
आपका साथी