वाराणसी में पीएम के संसदीय कार्यालय तक आरक्षण विरोधी मार्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आरक्षण का विरोध कर रहे लोग अब मुखर होने लगे हैं। आज लोगों ने उस समय पीएम के संसदीय कार्यालय तक आरक्षण विरोधी मार्च निकाला उस समय रेल राज्यमंत्री लोगों की समस्या सुन रहे थे।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 02:01 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 02:05 PM (IST)
वाराणसी में पीएम के संसदीय कार्यालय तक आरक्षण विरोधी मार्च

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आरक्षण का विरोध कर रहे लोग अब मुखर होने लगे हैं। आज लोगों ने उस समय पीएम के संसदीय कार्यालय तक आरक्षण विरोधी मार्च निकाला उस समय रेल राज्यमंत्री लोगों की समस्या सुन रहे थे।

वाराणसी में प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय, रवींद्रपुरी तक आज लोगों ने आरक्षण के विरोध में पैदल चलकर प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें बीच में रोक लिया जिससे नाराज लोग वहीं कार्यालय के पास धरने पर बैठ गये। उस दौरान रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा संसदीय कार्यालय के भीतर बैठकर आम जन से जुड़ी समस्याओं की सुनवाई कर रहे थे। आरक्षण मुक्त भारत आंदोलन के बैनर तले चल रहे मंच के अध्यक्ष प्रखर कुमार आरक्षण विरोधी धरने का नेतृत्व कर रहे हैं। इस मामले पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि वह आज वाराणसी में जन समस्या पर सुनवाई करने आए हैं। उनके पास किसी का भी कोई ज्ञापन लेने का अधिकार नहीं है। वहां पर अब भी धरना जारी है। वाराणसी जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय के आसपास धरना, प्रदर्शन आदि पर प्रतिबंध लगा रखा है। किसी का भी ज्ञापन या तो कमिश्नर या फिर डीएम के कार्यालय पर लिया जाता है।

chat bot
आपका साथी