आजम मसले पर चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन

लखनऊ। रामपुर में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने कैबिनेट मंत्री आजम खां से पाबंदी न हटाने पर

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 08:43 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 08:43 PM (IST)
आजम मसले पर चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन

लखनऊ। रामपुर में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने कैबिनेट मंत्री आजम खां से पाबंदी न हटाने पर चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया। काली पट्टी बांधकर गम का इजहार किया। रामपुर में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने आजम खां से पाबंदी न हटाने का विरोध किया। लोगों ने सड़क पर आकर काली पट्टी बांधी, जिसके जरिए आयोग के खिलाफ गम का इजहार किया। चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी भी की। लोगों का कहना था कि चुनाव आयोग मुसलमानों की आवाज को दबाना चाहता है। आयोग ने शाह से पाबंदी हटाई लेकिन आजम खां से नहीं।

उधर नमाज के बाद कुछ लोगों ने गांधी समाधि पर धरना भी दिया और आजम खां पर पाबंदी लगाने का विरोध किया। नारेबाजी कर जल्द आयोग से पाबंदी हटाने की मांग की।

उधर शामली के झिंझाना में नगर पंचायत चेयरमैन सरफराज खान के नेतृत्व में चुनाव आयोग के विरुद्ध लोगों ने प्रदर्शन कर आयोग का पुतला फूंकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने पुतला छीन लिया।

chat bot
आपका साथी