कमर दर्द में सर्जरी से पहले जरूर लें पेन फिजीशियन की सलाह, जान‍िए क्‍या कहते हैं लोह‍िया संस्‍थान के व‍िशेषज्ञ

Pain Medicine Trends and Future इस दौरान आर्टेमिस हॉस्पिटल गुडग़ांव के पेन मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आशु जैन ने लाइव कार्यशाला के जरिए कमर दर्द की समस्या की निजात लिए मिप्सी तकनीक के बारे में अवगत कराया।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 03:41 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 12:38 PM (IST)
कमर दर्द में सर्जरी से पहले जरूर लें पेन फिजीशियन की सलाह, जान‍िए क्‍या कहते हैं लोह‍िया संस्‍थान के व‍िशेषज्ञ
लोहिया संस्थान में पेन मेडिसिन लाइव कार्यशाला का हुआ समापन।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। कमर के पुराने से पुराने दर्द में सर्जरी करवाने से बचने का बेहद आसान रास्ता ईजाद कर लिया गया है। बाईएक्लोप्लास्टी के माध्यम से डिस्क का इलाज बेहद आसान तरीके से हो सकता है। इसके अलावा किसी भी तरह के पुराने दर्द और जोड़ों की समस्या में अब कई बेहतर तकनीक विशेषज्ञों के पास हैं जो मरीज को सर्जरी तक जाने से बचा सकते हैं और उनका दर्द काफी हद तक कम कर सकते हैं। यह बातें डॉक्टर आशू जैन ने लोहिया संस्थान में चल रहे 'पेन मेडिसिन- ट्रेंड्स एंड फ्यूचर' विषय पर आयोजित लाइव कार्यशाला के समापन के अवसर पर कही।

रविवार को 'रेडियो फ्रिक्वेंसी इंटरवेंशन इन पेन मेडिसिन- ट्रेंड्स एंड फ्यूचर' विषय पर आयोजित दो दिवसीय लाइव कार्यशाला का समापन किया गया। इस दौरान आर्टेमिस हॉस्पिटल गुडग़ांव के पेन मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आशु जैन ने लाइव कार्यशाला के जरिए कमर दर्द की समस्या की निजात लिए मिप्सी तकनीक के बारे में अवगत कराया।

समापन के अवसर पर इस कार्यशाला में एसजीपीजीआई के डॉ चेतना शमशेरी, डॉ संदीप कुमार, डॉ संजय कुमार, केजीएमयू से डॉ मनीष सिंह, डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान से डॉ अनुराग अग्रवाल, डॉ सूरज कुमार, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ शिवानी रस्तोगी के साथ पेन मेडिसिन विभाग और एनेस्थीसिया विभाग के टेक्नीशियन उपस्थित रहे। साथ ही लाइव कार्यशाला के दौरान ओटी टेक्निशियन आर के पांडे सिस्टर इंचार्ज कृष्णा, सिस्टर नगमा, संदीप और मनीष शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी