लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज 51.12 करोड़ के विकास कार्यों की रखेंगे नींव

लखनऊ में शाम साढ़े चार बजे वर्चुअल होगा कार्यक्रम। नगर निगम के त्रिलोकी नाथ हॉल में होगा समारोह। 14वें वित्त आयोग की राशि से यह कार्य होंगे। इसमें नाला निर्माण और सड़क निर्माण से जुड़े कार्य शामिल हैं।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 07:41 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:41 AM (IST)
लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज 51.12 करोड़ के विकास कार्यों की रखेंगे नींव
लखनऊ में शाम साढ़े चार बजे वर्चुअल होगा कार्यक्रम। नगर निगम के त्रिलोकी नाथ हॉल में होगा समारोह।

लखनऊ, जेएनएन। रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र में 51.12 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे। बुधवार शाम साढ़े चार बजे रक्षा मंत्री वर्चुअल कार्यक्रम में इन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। नगर निगम के त्रिलोकनाथ हॉल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन 'गोपाल', महापौर संयुक्ता भाटिया समेत पार्षद भी मौजूद रहेंगे।

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस अवसर पर कुल 176 कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। 14वें वित्त आयोग की राशि से यह कार्य होंगे। इसमें नाला निर्माण और सड़क निर्माण से जुड़े कार्य शामिल हैं। इसमें नगर निगम के जोन एक में 5.62 करोड़ से बीस कार्य होंगे, जबकि जोन दो में 6.55 करोड़ से 17 कार्य, जोन तीन में 6.58 करोड़ से 32 कार्य, जोन चार में 4.80 करोड़ से 15 कार्य, जोन पांच में 4.65 करोड़ से 14 कार्य, जोन छह में 7.26 करोड़ से 34 कार्य, जोन सात में 6.31 करोड़ से 25 कार्य और जोन आठ में 6.32 करोड़ से 19 कार्य होंगे।

chat bot
आपका साथी