बेड पर मिला नर्स का शव, पंखे से लटक रहा था फंदा-हत्‍या की आशंका

लखनऊ के मडि़यांव स्थित प्रियदर्शनी कॉलोनी में मिला नर्स का शव मैनपुरी की थी रहने वाली।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 09:51 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:41 AM (IST)
बेड पर मिला नर्स का शव, पंखे से लटक रहा था फंदा-हत्‍या की आशंका
बेड पर मिला नर्स का शव, पंखे से लटक रहा था फंदा-हत्‍या की आशंका

लखनऊ, जेएनएन। मडि़यांव के प्रियदर्शनी कॉलोनी में गुरुवार को एक महिला की संदिग्‍ध हालात में मौत हो गई। महिला का शव प्रियदर्शनी कॉलोनी निवासी प्रवीन श्रीवास्‍तव के मकान में ि‍मिला। एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्‍तव के मुताबिक महिला ने आत्‍महत्‍या की है या उसकी हत्‍या की गई है। ये स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है। संदिग्‍ध युवक की तलाश की जा रही है। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

मूलरूप से मैनपुरी के नगलासती किशनी निवासी बब्‍लू उर्फ अमित कुमार के मुताबिक उनकी बहन नीलम आगरा स्थित साकेत अस्‍पताल में नर्स थी। एक माह पहले उसने घर पर कहा कि वह दूसरी नौकरी के लिए फार्म भरने आगरा जा रही है। बुधवार देर रात मैनपुरी निवासी नीलम की बहन संध्‍या ने फोन कर बब्‍लू को घटना के बारे में बताया। परिवारजन के लखनऊ पहुंचने पर पता चला कि नीलम का शव कमरे में बेड पर पड़ा है और पंखे से रस्‍सी लटक रही है। संध्‍या को सैफई इटावा निवासी दुष्‍यंत कुमार ने फोन कर घटना के बारे में सूचना दी थी। घरवालों ने जब दुष्‍यंत के बारे में खोजबीन की तो उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि संदेह के आधार पर दुष्‍यंत के बारे में पता लगाया जा रहा है। हालांकि वह फरार है।

संध्‍या का सैंपल कोरोना टेेेेस्‍ट के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद शव का पोस्‍टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद पूरा मामला स्‍पष्‍ट हो सकेगा। पुलिस कई बिंदुओं पर मामले की पड़ताल कर रही है। परिवारजन नेे हत्‍या का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। 

chat bot
आपका साथी