जालसाजों ने ठगी के रुपयों से की ऑनलाइन शॉपिंग, साइबर सेल ने ऐसे वापस दिलाई रकम

नौ फरवरी को जालसाजों ने दो खातों से निकाले थे रुपये। खुद को बैंककर्मी बताकर की थी ऑनलाइन शॉपिंग। ठगों द्वारा बुक कराए गए ऑर्डर को कैंसिल कर दिलवाए रुपये।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 11:15 AM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 01:16 PM (IST)
जालसाजों ने ठगी के रुपयों से की ऑनलाइन शॉपिंग, साइबर सेल ने ऐसे वापस दिलाई रकम
जालसाजों ने ठगी के रुपयों से की ऑनलाइन शॉपिंग, साइबर सेल ने ऐसे वापस दिलाई रकम

लखनऊ[जागरण संवाददाता]। दो लोगों के खातों से निकले करीब ढाई लाख रुपये साइबर क्राइम सेल ने जालसाजों के चंगुल से वापस दिलाए हैं। ठगों ने खुद को बैंककर्मी बताकर पीड़ितों के खाते से रुपये निकाले थे। साइबर सेल के नोडल अधिकारी व सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्र के मुताबिक, जालसाजों ने ठगी के रुपयों से अलग-अलग कंपनियों से ऑनलाइन शॉपिंग की थी। पड़ताल के दौरान उक्त कंपनियों से आर्डर कैंसल करवाकर पीड़ितों को रुपये वापस दिलाए गए हैं। साइबर सेल के नोडल अधिकारी ने बताया कि नौ फरवरी को सेक्टर 12 राजाजीपुरम निवासी क्षितिज कुमार और छोटा चादगंज, वजीरगंज निवासी दीपक मरेलियन डेविड शिकायत लेकर पहुंचे थे। क्षितिज के मुताबिक, उनके पास अज्ञात नंबर से फोन आया था। कॉलर ने खुद को बैंककर्मी बताकर उनसे बात की और एटीएम कार्ड की जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद उनके फोन पर वन टाइम पासवर्ड ओटीपी आया, जिसे उन्होंने गलती से ठग को बता दिया। इसके बाद कई बार में उनके खाते से कुल दो लाख रुपये कट गए। मोबाइल फोन पर मैसेज देखकर क्षितिज को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने साइबर सेल जाकर शिकायत दर्ज कराई थी। उसी दिन दीपक मरेलियन ने भी 48,975 रुपये खाते से निकलने की जानकारी पुलिसकर्मियों को दी थी। साइबर सेल ने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकलवाकर यह पता लगाया कि ठगों ने रुपये किस मद में कहा ट्रासफर किए हैं। इसके बाद संबंधित कंपनियों को मेल के माध्यम से बताया गया कि रुपये क्षितिज और दीपक के खाते से ठगों ने ट्रासफर किए हैं। साइबर सेल के नोडल अधिकारी के मुताबिक ऑनलाइन कंपनियों से संपर्क कर के ठगों द्वारा बुक किए गए आर्डर को कैंसल कर पीड़ितों के रुपये वापस किए जाने की हिदायत दी गई। इसके बाद लगातार पुलिसकर्मी संबंधित मामले पर नजर बनाए हुए थे। गुरुवार को कंपनियों ने मेल कर साइबर सेल को क्षितिज व दीपक के रुपये वापस किए जाने की जानकारी दी, जिसकी सूचना उन्होंने पीड़ितों को दी। रुपये वापस आने की बात पता चलते ही पीड़ित साइबर सेल पहुंचे और सीओ अभय कुमार मिश्र से मुलाकात की। दोनों ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष के भाई के खाते से साइबर जालसाजों ने उड़ा दिए 25 हजार

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया के भाई के बैंक खाते से साइबर जालसाजों ने 25 हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर हजरतगंज पुलिस जाच कर रही है। बैंक और पुलिस की पड़ताल में पता चला कि जालसाजों ने दिल्ली स्थित एक बैंक के एटीएम से तीन बार में रुपये निकाले हैं। एमजी मार्ग स्थित महमूदाबाद हाउस निवासी व्यवसायी गर्वित हलवासिया भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया के भाई हैं। उन्होंने बताया कि हजरतगंज स्थित आइडीबीआइ बैंक में उनका खाता है। बुधवार सुबह 10:44 और 10:47 बजे उनके खाते से 25 हजार रुपये निकलने का मैसेज उनके मोबाइल पर आया। जबकि एटीएम कार्ड, पासबुक और चेकबुक उनके पास थी। उन्होंने बैंक की शाखा पहुंचकर मामले की जानकारी दी और एटीएम ब्लाक कराया। इसके बाद हजरतगंज कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। बैंक और पुलिस की पड़ताल में पता चला कि जालसाजों से दिल्ली स्थित इंडसइंड बैंक के एटीएम से तीन बार में रुपये निकाले गए। 10-10 हजार दो बार में और पाच हजार एक बार में ट्राजेक्शन हुए हैं। हजरतगंज पुलिस ने बताया कि मामले की जाच की जा रही है।मामले में हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई दिल्ली में एक एटीएम से तीन बार में निकाली रकम

chat bot
आपका साथी