मस्कट से तस्करी कर लाए गए गोल्ड बिस्किट कस्टम टीम ने क‍िए सीज, लाखों में है कीमत Lucknow news

कस्टम टीम ने कार्बन पेपर में छिपाकर लाए जा रहे तीन सोने के बिस्कुट पकड़े। एयरपोर्ट पर तस्करी कर लाए गए सोने की कीमत 11.27 लाख रुपये।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 04:15 PM (IST) Updated:Fri, 08 Nov 2019 07:11 AM (IST)
मस्कट से तस्करी कर लाए गए गोल्ड बिस्किट कस्टम टीम ने क‍िए सीज, लाखों में है कीमत Lucknow news
मस्कट से तस्करी कर लाए गए गोल्ड बिस्किट कस्टम टीम ने क‍िए सीज, लाखों में है कीमत Lucknow news

लखनऊ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने मस्कट से आई फ्लाइट से एक यात्री को तस्करी कर लाए जा रहे विदेशी सोने के तीन बिस्कुट के साथ बुधवार को पकड़ लिया। कार्बन पेपर से पैक कर बैग में छिपाकर लाए जा रहे इस सोने की कीमत करीब 11 लाख 27 हजार 454 रुपये बताई जा रही है। 

सीमा शुल्क आयुक्त वेद प्रकाश शुक्ला के निर्देश पर उपायुक्त निहारिका लाखा की टीम ने बुधवार को मस्कट से आई फ्लाइट संख्या डब्ल्यूवाई-263 से उतरने वाले अंबेडकर नगर जलालपुर निवासी हसन अहमद की शक होने पर जांच की। उपायुक्त के मुताबिक तलाशी के दौरान उसके पास से कार्बन पेपर में लपेटकर लाए जा रहे सोने के तीन बिस्कुट बरामद किए गए।

बैग में उसे छिपाकर रखा गया था, लेकिन यात्री की गहन तलाशी की वजह से उसे पकड़ लिया गया। सोने की तीनों बिस्कुट का वजन 283.28 ग्राम है। उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि हर बार बाहर से आने वाली फ्लाइट में यात्री नया तरीका अपनाते हैं, लेकिन उसे मुश्तैदी से पकड़ लिया जाता है। इस दौरान अधीक्षक विमल कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार अग्निहोत्री, श्याम मनोहर, प्रमोद कुमार सिंह के अलावा अनूप कुमार वर्मा, पिंकी कुमारी, कुलदीप कुमार सोनी, श्रवण कुमार जायसवाल, मोहम्मद असलम आदि कस्टम टीम के अफसर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी