सीटी स्कैन दो हफ्ते और एमआरआइ होगी 20 दिन बाद

लोहिया संस्थान में जांच के लिए मरीजों की लंबी वेटिंग, गंभीर बीमारियों के मरीज निजी केंद्रों में जांच कराने को मजबूर।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 05:52 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 05:52 PM (IST)
सीटी स्कैन दो हफ्ते और एमआरआइ होगी 20 दिन बाद
सीटी स्कैन दो हफ्ते और एमआरआइ होगी 20 दिन बाद

लखनऊ (जेएनएन) । डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान  संस्थान में मरीजों की जांच लंबित होती जा रही है। खासकर, सीटी स्कैन के लिए दो हफ्ते और एमआरआई के लिए 20 दिन बाद की तारीखें दी जा रही हैं। इससे गंभीर रोगियों की परेशानी बढ़ गई है।   

लोहिया संस्थान में मरीजों को बेड मिलने में दिक्कत हो रही है। जांच में लंबी वेटिंग होने से परेशानी हो रही है। एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड समेत अन्य जांचों के लिए मरीजों को कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। लोहिया संस्थान रोजाना औसतन 30-40 सीटी स्कैन, 20 एमआरआई और करीब 80 अल्ट्रासाउंड जांच होने का दावा करता है। पर, इन दिनों जांच कराने वाले मरीजों की तादाद बढ़ गई है। जिन मरीजों को तत्काल जांच करानी है, उन्हें लंबी वेटिंग के चलते बाहर जांच कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। शनिवार को संस्थान में एमआरआई कराने आए गोंडा के तरबगंज के बृजेश पासवान ने कहा कि बेटे का इलाज यहां से चल रहा है। लेकिन, वेटिंग होने से जांच नहीं हो पा रही है। इस बाबत संस्थान के निदेशक डॉ. दीपक मालवीय ने कहा कि लोहिया अस्पताल के भी मरीज जांच के लिए यहां आ रहे हैं। ऐसे में मरीज बढ़ गए हैं। डॉक्टर के लिखने पर गंभीर रोगियों की जांच प्राथमिकता पर कराई जाती है।

chat bot
आपका साथी