गोंडा में क्रैक रेल पटरी से गुजर गईं कई ट्रेनें, बाल-बाल टला खतरा

बभनान रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार फाटक संख्या 222ए की घटना। कीमैन की सूचना पर पहुंचे कर्मचारी बदली गई रेल पटरी।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Mon, 09 Mar 2020 09:16 PM (IST) Updated:Mon, 09 Mar 2020 09:16 PM (IST)
गोंडा में क्रैक रेल पटरी से गुजर गईं कई ट्रेनें, बाल-बाल टला खतरा
गोंडा में क्रैक रेल पटरी से गुजर गईं कई ट्रेनें, बाल-बाल टला खतरा

गोंडा, जेएनएन। गोंडा-गोरखपुर रेल मार्ग पर बभनान रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार फाटक पर रेल पटरी क्रैक का मामला आया है। सोमवार की सुबह नौ बजे स्थानीय लोगों ने डाउन लाइन में एक बड़ा गैप देखा। जब तक सूचना कीमैन तक पहुंची तब तक कई ट्रेनें गुजर चुकी थी। गनीमत रही कि किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ। 

ये है पूरा मामला 

दरअसल, सोमवार की सुबह नौ बजे बभनान पूर्वी समपार फाटक संख्या 222ए के पास स्थानीय लोगों ने डाउन लाइन में एक बड़ा गैप देखा। जब तक सूचना कीमैन रविकांत को दी जाती तब तक कुशीनगर एक्सप्रेस डाउन (11015), वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12554), गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12556), सत्याग्रह एक्सप्रेस (15274) क्रैक ट्रैक के जरिए धड़धड़ाते हुए गुजर गई, बाद में कीमैन रविकान्त ने सूचना स्टेशन मास्टर सहित पीडब्लूआई को दी। इसके बाद 9.05 पर स्टेशन मास्टर को मेमो दिया गया। अवध एक्सप्रेस, मनवर-संगम एक्सप्रेस सहित कई मालगाड़ी को कॉशन पर चलाया गया। आनन-फानन में क्रैक हुई रेल लाइन को बदला गया। पीडब्लूआई बस्ती पीके सिंह ने बताया कि रेल ज्वांइट पर गैप हुआ था। दोपहर 1.10 से 90 मिनट का ब्लॉक लेकर पटरी बदल दी गई।

chat bot
आपका साथी