घरेलू कलह में दंपती ने की आत्महत्या

गोसाईगंज जेएनएन। पारिवारिक विवाद में मंगलवार को दंपती ने फांसी लगा ली। गोसाईगंज के सिद्धपुर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 01:37 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 01:37 AM (IST)
घरेलू कलह में दंपती ने की आत्महत्या
घरेलू कलह में दंपती ने की आत्महत्या

गोसाईगंज, जेएनएन। पारिवारिक विवाद में मंगलवार को दंपती ने फांसी लगा ली। गोसाईगंज के सिद्धपुरा गांव निवासी मंशाराम का पत्नी रेनू से आए दिन विवाद होता था। मंगलवार को मंशाराम का शव घर के बाहर पेड़ से लटका मिला, जबकि रेनू अपने कमरे में मृत पड़ी थी।

प्रारंभिक छानबीन में सामने आया है कि मंशाराम ने फांसी लगाई है, जबकि रेनू की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक मंशाराम का रेनू से अक्सर मारपीट और झगड़ा होता था। परिवारीजन के अनुसार दोनों ही शराब पीने के आदी थे। मंशाराम ने तीन-चार बीघा जमीन भी बेच दी थी। मंगलवार को मंशाराम के भाई दिलीप ने देखा कि उसके भाई का शव पेड़ से लटक रहा है और भाभी घर में मृत पड़ी है। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। इंसपेक्टर धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा ने बताया कि मंशाराम व रेनू में अक्सर झगड़ा होता था। इसी वजह से उसकी आठ साल की बेटी और पांच साल का बेटा दादी के पास रहते थे। चार दिन पहले भी झगड़े के बाद रेनू ने आत्महत्या का प्रयास किया था। इसके बाद वह अपनी ननद के घर चली गई थी, जिसे मंशाराम वापस लाया था। सोमवार रात में किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ, जिसपर मंशाराम ने पत्नी की पिटाई कर दी थी। इससे नाराज होकर रेनू ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पत्नी को जहरीला पदार्थ खाता देखकर मंशाराम ने घर से थोड़ी दूर स्थित बबूल के पेड़ से फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक मंशाराम की बेटी ने बताया है कि मां ने कोई गोली खाई थी। हालांकि, पुलिस फिलहाल कोई गोली बरामद नहीं कर सकी है।

chat bot
आपका साथी