लखनऊ के मुमताज कालेज में स्नातक दाखिले की काउंसलिंग 4 जुलाई से, देखें सीटों समेत पूरी डिटेल

College Admissions 2022 मुमताज पीजी कालेज में दाखिले के लिए आगामी चार जुलाई को काउंसलिंग होगी। स्नातक में कुल 950 सीटों पर दाखिले के लिए कड़ी मशक्कत देखने को मिल सकती है। इसके लिए कालेज प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Sun, 26 Jun 2022 10:01 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2022 06:42 AM (IST)
लखनऊ के मुमताज कालेज में स्नातक दाखिले की काउंसलिंग 4 जुलाई से, देखें सीटों समेत पूरी डिटेल
मुमताज पीजी कालेज में अलग-अलग विषयों में कुल 950 सीटें हैं।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय एवं सहयुक्त महाविद्यालयों में नए शैक्षिक सत्र 2022-23 के दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इस बीच मुमताज पीजी कालेज ने अपने यहां स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की तिथि तय कर दी है। यहां चार जुलाई से काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। इसके लिए दो-दो शिक्षकों की एक टीम बनाई गई है, जो काउंसलिंग प्रक्रिया में विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत संचालित मेजर व माइनर कोर्स के बारे में बताएगी।

मुमताज पीजी कालेज के प्राचार्य डा. अब्दुर्रहीम ने बताया कि बीए में 650, बीएससी 240, और बीकाम में 60 सीटें हैं। जो भी विद्यार्थी दाखिले के लिए आवेदन ले जा रहे हैं, उनके प्रवेश के लिए काउंसलिंग चार जुलाई से शुरू हो जाएगी। अभी यूपी बोर्ड में 50 फीसद से ऊपर वाले विद्यार्थियों को मौका दिया जाएगा। उन्हें नई शिक्षा नीति के अंतर्गत मेजर और माइनर विषय का चयन आन द स्पाट करना होगा।

छात्र-छात्राओं को दस्तावेज की मूल प्रति लेकर आना होगा। रोजाना काउंसलिंग के दूसरे दिन चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी होगी। यह व्यवस्था इसलिए की जा रही है ताकि समय से प्रवेश प्रक्रिया पूरी करके पढ़ाई शुरू की जा सके। उन्होंने बताया कि स्नातक में आवेदन के लिए फार्म का शुल्क पहले 800 रुपए का था, उसे 500 रुपए कर दिया गया है।

कालेज में विद्यार्थियों के लिए बायोमीट्रिक मशीन: समाज कल्याण विभाग ने नए सत्र से सभी कालेजों में छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र-छात्राओं की बायोमीट्रिक उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। इसी क्रम में मुमताज कालेज ने बायोमीट्रिक मशीन लगा दी है। इसमें एससी-एसटी, अल्पसंख्यक, ओबीसी छात्रवृत्ति वाले विद्यार्थियों की उपस्थिति नए सत्र से लगेगी।

chat bot
आपका साथी