UP Coronavirus Update: 1.56 लाख लोगों की कोरोना वायरस जांच में 2,183 मिले संक्रमित

UP Coronavirus Update उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान 1.56 लाख लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई तो उसमें से 2183 लोग संक्रमित पाए गए। यानी सिर्फ 1.3 प्रतिशत लोग ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं बीते 24 घंटे में 2005 रोगी स्वस्थ हुए हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sat, 14 Nov 2020 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 14 Nov 2020 06:00 AM (IST)
UP Coronavirus Update: 1.56 लाख लोगों की कोरोना वायरस जांच में 2,183 मिले संक्रमित
यूपी में 1.56 लाख लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई तो उसमें से 2,183 लोग संक्रमित पाए गए।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान 1.56 लाख लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई तो उसमें से 2,183 लोग संक्रमित पाए गए। यानी सिर्फ 1.3 प्रतिशत लोग ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं बीते 24 घंटे में 2,005 रोगी स्वस्थ हुए हैं। 25 और मरीजों की मौत हुई। अब तक कोरोना से 5.05 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 4.77 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 7,327 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। अब तक 1.68 करोड़ लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फिर सबसे ज्यादा 301 कोरोना संक्रमित रोगी मिले हैं। इसके बाद पश्चिम यूपी के जिलों में ज्यादा मरीज मिले हैं, इसमें गाजियाबाद में 171, मेरठ में 166 और नोएडा में 134 मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब तक करीब दो लाख लोग ई संजीवनी पोर्टल का प्रयोग कर चुके हैं। दस हजार से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। घर पर कोरोना का इलाज करा रहे रोगियों की इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर व कंट्रोल रूम के माध्यम से सख्त निगरानी की जा रही है। रैपिड रिस्पांस टीमों की मदद से मरीजों को घर पर दवा पहुंचाई जा रही है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गई है। प्रदेश में 40 जिले ऐसे हैं, जहां पर अब 200 से कम कोरोना के रोगी हैं और इसमें से 12 जिले ऐसे हैं जहां 100 से भी कम मरीज हैं। लखनऊ में सबसे ज्यादा तीन हजार से ज्यादा रोगी हैं। वहीं हमीरपुर में 39 और हाथरस में 40 मरीज ही हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस घटकर 23 हजार से भी कम हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी