Coronavirus Effect : सचिवालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक, सचिव स्तर के अफसर ही देंगे अनुमति

Coronavirus Effect यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे के चलते बचाव और राहत के कार्य युद्ध स्तर पर लिए जा रहे हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 20 Mar 2020 07:54 PM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2020 07:54 PM (IST)
Coronavirus Effect : सचिवालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक, सचिव स्तर के अफसर ही देंगे अनुमति
Coronavirus Effect : सचिवालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक, सचिव स्तर के अफसर ही देंगे अनुमति

लखनऊ, जेएनएन। Coronavirus Effect : यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे के चलते बचाव और राहत के कार्य युद्ध स्तर पर लिए जा रहे हैं। सचिवालय प्रशासन ने फिलहाल आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है। अपरिहार्य स्थिति में केवल उन्हें ही प्रवेश मिलेगा जिनका आना परम आवश्यक हो। सचिवालय के कर्मचारियों व अधिकारियों के अलावा दूसरे सरकारी कर्मियों को भी विशेष अनुमति से ही प्रवेश दिया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव (सचिवालय प्रशासन) महेश गुप्ता ने निर्देश जारी किए हैं कि सिर्फ सचिवालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को ही प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा दूसरे सरकारी कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारियों को सचिवालय में तभी प्रवेश मिलेगा जब सचिव व उसके ऊपर के अधिकारी अधियाचन स्लिप जारी करेंगे। यह स्लिप उनके कैंप कार्यालय से जारी होगी और संबंधित अधिकारियों की अनुमति के बाद ही इसे जारी किया जाएगा। वहीं सचिवालय प्रशासन विभाग ने सभी संगठनों से सहयोग की अपील की है कि वह कोरोना वायरस के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता फैलाएं।

सचिवालय परिसर का किया जा रहा सैनिटाइजेशन

सचिवालय परिसर के सैनिटाइजेशन की व्यवस्था कर दी गई है और इसके लिए हर तल के नोडल अधिकारी भी नामित कर दिए गए हैं। सभी नोडल अधिकारी यह नजर रखेंगे कि सैनिटाइजर, लिक्विड सोप और साफ-सफाई के लगातार इंतजाम हो रहे हैं या नहीं।

chat bot
आपका साथी