मथुरा और बुलंदशहर के सीएमओ हटे, एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के प्राचार्य व सीएमएस भी नपे

कोरोना संक्रमण रोकने और मरीजों के उपचार में लापरवाही बरतने वाले उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर शासन सख्त हो गया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 13 May 2020 08:47 PM (IST) Updated:Thu, 14 May 2020 07:46 AM (IST)
मथुरा और बुलंदशहर के सीएमओ हटे, एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के प्राचार्य व सीएमएस भी नपे
मथुरा और बुलंदशहर के सीएमओ हटे, एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के प्राचार्य व सीएमएस भी नपे

लखनऊ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण रोकने और मरीजों के उपचार में लापरवाही बरतने वाले उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर शासन सख्त हो गया है। उत्तर प्रदेश शासन ने कार्रवाई करते हुए इसी वजह से मथुरा और बुलंदशहर के सीएमओ और एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के प्राचार्य और सीएमएस को हटा दिया गया है। 

अभी तक मुरादाबाद में आईएफपीटीसी अस्पताल में प्रधानाचार्य पद पर तैनात डॉ. संजीव कुमार यादव को मथुरा का नया सीएमओ बनाया गया है। वहीं मथुरा के सीएमओ पद से हटाए गए डॉ. शेर सिंह को आईएफपीटीसी अस्पताल का प्रधानचार्य बना दिया गया है। इसी तरह बुंलदशहर का नया सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर को बनाया गया है। अभी तक यहां सीएमओ पद पर तैनात रहे डॉ. केएन तिवारी का तबादला मुरादाबाद के जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में सीनियर कंसल्टेंट के पद पर किया गया है।

उधर, आगरा में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या से हलकान स्वास्थ विभाग ने सीएमओ को हटाने के बाद अब एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीके अनेजा को हटा दिया। डॉ.अनेजा की जगह कानपुर मेडिकल के सामान्य सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजय काला को कार्यवाहक प्राचार्य बनाया है। प्राचार्य पद से हटे डॉ. अनेजा को चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है।

इसके अलावा एसएन मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. एसपी जैन को हटाकर डीएम कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। इनकी जगह मुरादाबाद जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. बीपी पुष्कर को एसएन मेडिकल कॉलेज का नया सीएमएस बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी