Lucknow Coronavirus Update: महानगर बिजली घर में फैला Covid-19, कर्मचारियों ने ऑफिस आने से किया इन्कार

लखनऊ के महानगर स्थित बिजली घर में सीएमओ से पत्राचार के बाद भी नहीं हुआ सैनिटाइज सुभाष पार्क स्थित बिजली घर में एसएसओ की रिपोर्ट पाजिटिव।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 12:02 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 12:02 PM (IST)
Lucknow Coronavirus Update: महानगर बिजली घर में फैला Covid-19, कर्मचारियों ने ऑफिस आने से किया इन्कार
Lucknow Coronavirus Update: महानगर बिजली घर में फैला Covid-19, कर्मचारियों ने ऑफिस आने से किया इन्कार

लखनऊ, जेएनएन। महानगर डिवीजन के अंतर्गत आने वाले सुभाष पार्क बिजली घर में कोरोना का मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। एक सब स्टेशन ऑपरेटर की रिपोर्ट पाजीटिव आई है और दूसरे में कोरोना के लक्ष्ण होने से कई कर्मचारियों ने बिजली घर आना बंद कर दिया है। खासबात है कि अधीशासी अभियंता द्वारा सीएमओ को ई मेल करने के बाद भी बिजली घर सैनिटाइज नहीं कराया गया और न ही वरिष्ठ अभियंताओं ने बिजली घर को चौबीस घंटे के लिए बंद करने के निर्देश दिए हैं। इससे कर्मचारियों में वायरस फैलने का खतरा मंडराने लगा है।

अधिशासी अभियंता के मुताबिक कई कर्मचारी उपकेंद्र नहीं आ रहे हैं और कई लोगों को किसी तरह बुलाया जा रहा है। अगर यही हालात रहे तो पचास हजार उपभोक्ताओं की बिजली प्रभावित हो सकती है। उधर विधुत मजदूर संगठन एवं विधुत संविदा मजदूर संगठन के मीडिया प्रभारी विमल चंद पांडे ने बताया कि कर्मचारियों को जो सुविधा मिलनी चाहिए, कुछ नहीं मिल रही है।अगर यही हाल रहे तो कर्मचारी छुट्टी पर जाने को विवश होंगे, क्योंकि प्रशासन मरीज मिलने के बाद भी गंभीर नहीं है। 

महानगर के अधिशासी अभियंता राजेश मिश्रा ने बताया कि सब स्टेशन ऑपरेटर एसएसओ की रिपोर्ट पाजीटिव आने से पूर्व ही छुट्टी दे दी गई थी। दूसरे एसएसओ को भी गले में खरास व बुखार की शिकायत है, अभी रिपोर्ट नहीं आई है। ऐसे में कर्मचारियों में भय का माहौल है। वहीं बिजली घर को बंद नहीं किया गया है। बता दें कि बिजली घरों में अनलॉक टू के बाद से उपभोक्ताओं का आना भी शुरू हो गया है। मध्याचंल दफ्तर को छोड़ दिया जाए तो किसी भी बिजली घर में थर्मल स्कैनिलंग, सैनिटाइज की व्यवस्था नहीं है। खासबात है कि कौन उपभोक्ता आ रहा है और कौन जा रहा है कि उसका ब्योरा भी नहीं एकत्रित हो पा रहा है। 

विधुत वितरण निगम लिमिटेड  के एमडी मध्यांचल सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि बिजली आवश्यक सेवाओं में आती है, ऐसे में बिजली घर बंद करना तो ठीक नहीं है। इसलिए सैनिटाइज कराया जाएगा और जो कर्मचारी व उपभोक्ता संपर्क में आए हैं उनकी जांच कराने के लिए सीएमओ को लिखा गया है। 

chat bot
आपका साथी