उत्तर प्रदेश में शुरू विशेष नियंत्रण अभियान के बीच संचारी रोग विभाग को मिला नया निदेशक

अयोध्या मंडल के अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. राजेंद्र कपूर को संचारी रोग विभाग का निदेशक बनाया गया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 11:19 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 11:19 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में शुरू विशेष नियंत्रण अभियान के बीच संचारी रोग विभाग को मिला नया निदेशक
उत्तर प्रदेश में शुरू विशेष नियंत्रण अभियान के बीच संचारी रोग विभाग को मिला नया निदेशक

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में शुरू किए गए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बीच शुक्रवार को संचारी रोग विभाग को नया निदेशक भी मिल गया। बीते कुछ महीनों से यह पद खाली चल रहा था। अयोध्या मंडल के अपर निदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. राजेंद्र कपूर को संचारी रोग विभाग का निदेशक बनाया गया है। वहीं निदेशक परिवार कल्याण की कुर्सी बरेली मंडल के अपर निदेशक डॉ. राकेश दुबे को सौंपी गई है। अपर निदेशक से प्रोन्नति पाकर निदेशक बनें आठ अधिकारियों को शुक्रवार को तैनाती दे दी गई।

सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वी. हेकाली झिमोमी की ओर से तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिला चिकित्सालय मेरठ के प्रमुख अधीक्षक रहे डॉ. प्रवीन कुमार बंसल को निदेशक राष्ट्रीय कार्यक्रम, मोती लाल नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज के प्रमुख अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह को निदेशक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), अपर निदेशक परिवार कल्याण डॉ. हरीराम यादव को निदेशक पैरामेडिकल, अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवा डॉ. अखिलेश कुमार को निदेशक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), आगरा मेडिकल कॉलेज के प्रमुख अधीक्षक डॉ. सरोज कुमार मजूमदार को निदेशक नर्सिंग और वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय लखनऊ की प्रमुख अधीक्षिका डॉ. नीरा जैन प्रोन्नति पाने के बाद निदेशक मातृ शिशु कल्याण एवं परिवार कल्याण बनाई गई हैं।

chat bot
आपका साथी