मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक संघर्ष, दारोगा समेत दस घायल

पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर कल रात एक बार फिर सांप्रदायिक बवाल की चपेट में आ गया। मामूली विवाद में दो संप्रदाय के लोग आमने-समाने आ गये। घंटों तक पथराव तथा सैकड़ों राउंड फायरिंग में एक दारोगा सहित दस लोग घायल है।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Thu, 05 May 2016 10:20 PM (IST) Updated:Fri, 06 May 2016 10:17 AM (IST)
मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक संघर्ष, दारोगा समेत दस घायल

लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर कल रात एक बार फिर सांप्रदायिक बवाल की चपेट में आ गया। मामूली विवाद में दो संप्रदाय के लोग आमने-समाने आ गये। घंटों तक पथराव तथा सैकड़ों राउंड फायरिंग में एक दारोगा सहित दस लोग घायल है।

मुजफ्फरनगर के खतौली में कल रात ई रिक्शा का पहिया बाइक से टकराने के बाद सांप्रदायिक संघर्ष हो गया। दोनों ओर से डेढ़ घंटे तक जमकर पथराव और सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई। एक धार्मिक स्थल पर भी पथराव किया गया। बवाल इतना जबरदस्त था कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को इधर-उधर भागकर जान बचानी पड़ी। पथराव में एक दारोगा समेत करीब दस लोग घायल हो गए। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे डीएम व एसएसपी ने किसी तरह हालात पर काबू पाया गया।

मुजफ्फरनगर के खतौली के सराफान निवासी पूर्व सभासद जाहिद हसन का पुत्र शाहवेज ई रिक्शा चलाता है। कल रात प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब आठ बजे वह होली चौक की ओर से घर जा रहा था। रास्ते में देवीदास के निवासी हिमांशु की बाइक में ई रिक्शा का पहिया लग गया। इसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई। शाहवेज ने घर जाकर घटना के बारे में जानकारी दी। पूर्व सभासद व मोहल्ले के अन्य लोग हिमांशु के घर पहुंचे। यहां दोनों पक्षों में दुबारा मारपीट हो गई। इसी बीच दोनों ओर से पथराव और फायरिंग शुरू हो गई। एक धार्मिकस्थल पर पथराव किया गया। बवाल में दरोगा विक्रम भाटी, पूर्व सभासद के पुत्र व नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे चांद हसन, शाहवेज आदि दस लोग घायल हो गये।

वहां पर तनावपूर्ण हालात के मद्देनजर डीएम-एसएसपी देर रात तक खतौली में ही डेरा डाले थे। एहतियातन दस थानों की फोर्स, पीएसी और चार सीओ को तैनात किया गया।

chat bot
आपका साथी