पहाड़ों से आ रही सर्द हवा मैदानी इलाकों में बढ़ाएगी ठंड

सुबह-शाम धुंध रहेगी और हल्का कोहरा छाया रहेगा।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 05:13 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 05:45 PM (IST)
पहाड़ों से आ रही सर्द हवा मैदानी इलाकों में बढ़ाएगी ठंड
पहाड़ों से आ रही सर्द हवा मैदानी इलाकों में बढ़ाएगी ठंड
लखनऊ (जेएनएन) । पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी क्षेत्रों में भी दिखेगा। तापमान में कमी आएगी और ठंड बढ़ेगी। हालांकि दिन में मौसम साफ रहने से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तरी- पश्चिमी हवाएं चल रहीं हैं। पहाड़ी इलाकों से आ रही इस हवा से तापमान में कमी आएगी। इससे ठंड बढ़ेगी। सुबह-शाम धुंध रहेगी और हल्का कोहरा छाया रहेगा। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री दर्ज हुआ जो सामान्य के मुकाबले एक डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज  किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। वातावरण में नमी 86 फीसद रही। 

राजधानी में प्रदूषण कुछ और कम हुआ

राजधानी में शुक्रवार को एक्यूआइ 296 रिकार्ड किया गया। बीते तीन-चार दिनों से एक्यूआइ में निरंतर कमी आ रही है। उधर में गाजियाबाद 279, ग्रेटर नोएडा 285, कानपुर 299, मुजफ्फरनगर 291, नोएडा 267, वाराणसी 326, आगरा में एक्यूआइ 279 रहा।

chat bot
आपका साथी