सीएम योगी ने अफसरों को दिये निर्देश, ठंड और बारिश से प्रभावितों तक तत्काल पहुंचाएं मदद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सचेत किया है कि बारिश और खराब मौसम को देखते हुए प्रभावित लोगों को तत्काल राहत की व्यवस्था करें।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 11:05 PM (IST)
सीएम योगी ने अफसरों को दिये निर्देश, ठंड और बारिश से प्रभावितों तक तत्काल पहुंचाएं मदद
सीएम योगी ने अफसरों को दिये निर्देश, ठंड और बारिश से प्रभावितों तक तत्काल पहुंचाएं मदद

लखनऊ, जेएनएन। बेमौसम बरसात से अचानक आई मुश्किल को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों को सर्दी से बचाने के प्रबंध के साथ ही फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बुधवार से लगातार बरसात हो रही है। अभी इसके प्रभाव से सर्दी तो ज्यादा नहीं बढ़ी है लेकिन, खेती को बड़ा नुकसान माना जा रहा है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सचेत किया है कि बारिश और खराब मौसम को देखते हुए प्रभावित लोगों को तत्काल राहत की व्यवस्था करें। आश्रय गृहों में अलाव और कंबल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अधिकारी फसलों को हुई क्षति का भी आकलन करें और किसानों को समुचित राहत पहुंचाएं।

अब तक बांटे गए 8 लाख 33 हजार कंबल

सरकार की ओर से बताया गया है कि इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है कि ठंड से गरीबों को कोई तकलीफ न हो। किसी भी अपरिहार्य स्थिति से निपटने के लिए 2.25 करोड़ रुपये विशेष रूप से आवंटित किए गए हैं। हर जिले में अलाव के लिए एक लाख रुपये और कंबल के लिए दो लाख रुपये की अग्रिम व्यवस्था की गई है। इस समय पूरे प्रदेश में कुल 304594 जगह अलाव जलाए जा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में अब तक कुल आठ लाख 33 हजार कंबल बांटे जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी