योगी आदित्यनाथ तथा दो डिप्टी सीएम सहित पांच नामांकन करेंगे आज

विधान परिषद उपचुनाव में चार सीटों पर नामांकन का आज अंतिम दिन है, जबकि पांचवीं सीट के लिए सात सितंबर तक पर्चे भरे जा सकते हैं। भाजपा के सभी पांचों प्रत्याशी आज नामांकन करेंगे।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Tue, 05 Sep 2017 09:55 AM (IST) Updated:Tue, 05 Sep 2017 12:16 PM (IST)
योगी आदित्यनाथ तथा दो डिप्टी सीएम सहित पांच नामांकन करेंगे आज
योगी आदित्यनाथ तथा दो डिप्टी सीएम सहित पांच नामांकन करेंगे आज

लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की रिक्ट पांच सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए आज नामांकन होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा. दिनेश शर्मा, परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और मोहसिन रजा आज  सुबह 11 बजे नामांकनपत्र दाखिल करेंगे। 

विधान परिषद उपचुनाव में चार सीटों पर नामांकन का आज को अंतिम दिन है, जबकि पांचवीं सीट के लिए सात सितंबर तक पर्चे भरे जा सकते हैं लेकिन, भाजपा के सभी पांचों प्रत्याशी आज नामांकन करेंगे। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि पांचों प्रत्याशियों के अलावा सभी विधायकों से भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को सुबह दस बजे पहुंचने को कहा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सभी उम्मीदवार एक साथ विधानभवन के सेंट्रलहाल में पहुंचेंगे। 

यह भी पढ़ें: महेंद्रनाथ पांडेय के समर्थकों ने आपा खोया, 500 ट्रैफिककर्मी भी नहीं संभाल पाए जाम

विधान परिषद की पांच सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में कल भी कोई नामांकन न जमा किया गया। उपचुनाव की अधिसूचना दो बार जारी की गयी। ठाकुर जयवीर सिंह के त्यागपत्र से रिक्त पांचवीं सीट के लिए सात सितंबर तक नामांकन होंगे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ को मेट्रो मुबारक, आज पहले सफर को मिलेगी हरी झंडी

नाम वापसी 11 सिंतबर तक और 18 को मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी। वहीं चार सीटों के उपचुनाव के लिए पांच सितंबर तक नामांकन जमा होगे। छह सितंबर से जांच और आठ सितंबर को नाम वापसी होगी। 15 सितंबर को मतदान और मतगणना भी होगी।

chat bot
आपका साथी