योगी सरकार का एक सालः सपा नेता के ट्वीट पर सीएम का पलटवार, बंदर ही जलाएगा गुंडाराज

एक बंदर ने रावण की लंका को जलाया था और अब वही बंदर प्रदेश से भ्रष्टाचार, अपराध और गुंडाराज को जलाएगा।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 10:26 PM (IST) Updated:Tue, 20 Mar 2018 01:24 PM (IST)
योगी सरकार का एक सालः सपा नेता के ट्वीट पर सीएम का पलटवार, बंदर ही जलाएगा गुंडाराज
योगी सरकार का एक सालः सपा नेता के ट्वीट पर सीएम का पलटवार, बंदर ही जलाएगा गुंडाराज
लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए सपा के विधानपरिषद सदस्य आनंद भदौरिया के ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा है कि अब कुछ लोगों को बंदर से डर लगता है। एक बंदर ने रावण की लंका को जलाया था और अब वही बंदर प्रदेश से भ्रष्टाचार, अपराध और गुंडाराज को जलाएगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर साल भर में विभिन्न अपराधों में आई गिरावट और इसके लिए सरकार द्वारा गठित एंटी रोमियो स्क्वाड और अन्य कदमों का भी जिक्र किया।

आनंद भदौरिया ने ट्वीट किया था...

जंगल वालों ने शेर की जगह बंदर को राजा चुना। कोई समस्या आने पर बंदर इस पेड़ से उस पेड़ की डाल पर छलांग लगाता। समाधान न होता देख जंगल वालों ने एक दिन कहा कि महाराज आप फेल हो। बंदर ने कहा देखो भाग-दौड़ में कोई कमी नहीं है। अब नतीजे न मिलें तो इसमें मेरा क्या?  

chat bot
आपका साथी