सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया अब हर दिन तीस हजार कोरोना जांच का लक्ष्य, संचारी रोगों के बचाव पर भी जोर

उत्तर प्रदेश में 25 हजार कोरोना जांच और डेढ़ लाख बेड का आंकड़ा छू लिए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतोष जताया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 08:48 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:24 AM (IST)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया अब हर दिन तीस हजार कोरोना जांच का लक्ष्य, संचारी रोगों के बचाव पर भी जोर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया अब हर दिन तीस हजार कोरोना जांच का लक्ष्य, संचारी रोगों के बचाव पर भी जोर

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ ही योगी सरकार का जोर अब चिकित्सा संसाधनों को बढ़ाने पर है। 25 हजार कोरोना जांच और डेढ़ लाख बेड का आंकड़ा छू लिए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतोष जताया है। इसी के साथ अब रोज 30 हजार कोरोना जांच करने का नया लक्ष्य तय किया गया है। सीएम योगी ने कोरोना के साथ संचारी रोगों से बचाव के लिए भी लगातार प्रयास के निर्देश दिए हैं।

अपने सरकारी आवास पर बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अनलॉक-2 के दौरान भी कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए निरंतर सावधानी बरतना जरूरी है। उन्होंने कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि लोग मास्क या फेस कवर का उपयोग जरूर करें। उन्होंने कहा कि संक्रमण को नियंत्रित करने में मेडिकल स्क्रीनिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए टीम घर-घर जाकर लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग करे। इस टीम के डेटा की निगरानी के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इससे कोविड-19 के संक्रमण से निपटने के लिए बेहतर रणनीति तय करने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैपिड एंटीजन टेस्ट बढ़ाने के लिए भी कहा। योगी ने मेरठ मंडल पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई। यहां के सभी जिलों में उन्होंने दस दिवसीय विशेष अभियान चलाने और घर-घर जाकर मेडिकल स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही लक्षणों के आधार पर संदिग्ध पाए गए लोगों के उपचार की व्यवस्था करने और सभी प्रमुख स्थानों पर संक्रमण से बचाव के प्रबंध करने की भी हिदायत दी। बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी