Ganesh Visarjan 2020 : गजानन को लगा भोग, पूजन के साथ आज होगा विसर्जन

Ganesh Visarjan 2020 जुलूस निकालने पर प्रतिबंध का पूरा किया जाएगा पालन। अमीनाबाद के राजा का कल सई नदी में होगा विसर्जन।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2020 11:27 AM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 11:27 AM (IST)
Ganesh Visarjan 2020 : गजानन को लगा भोग, पूजन के साथ आज होगा विसर्जन
Ganesh Visarjan 2020 : गजानन को लगा भोग, पूजन के साथ आज होगा विसर्जन

लखनऊ, जेएनएन। Ganesh Visarjan 2020 : जय गणेश देवा के जयकारे और मोदक के भोग के साथ रविवार को गजानन की पूजा अर्चना की गई। कारोना संक्रमण को रोकने के लिए दो दिवसीय लॉकडाउन का असर पूजन पर न पड़े इसके लिए पुजारियों को पूजन की जिम्मेदारी दी गई थी। महानगर के श्री श्याम सत्संग भवन में मनौतियों के राजा का विधि विधान से पूजन किया गया और पूजन को सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धालुओं के पास तक पहुंचाया गया। कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि सोमवार को आयोजन स्थल पर मनौतियों के राजा के नाम से लिखी चिट्ठी को बॉक्स में डालने का इंतजाम किया जाएगा। इसके बाद भूमि विसर्जन होगा। प्रताप मार्केट में स्थापित अमीनाबाद के राजा की रविवार को पूजन के साथ आरती की गई। 

संयोजक अतुल अवस्थी ने बताया कि एक सितंबर को बिना किसी जुलूस के पांच सदस्य बनी पुल के पास सई नदी में प्रतिमा का विसर्जन करेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते जुलूस निकालने पर प्रतिबंध का पूरा पालन किया जाएगा। यहियागंज, पत्रकारपुरम के साथ ही रामनगर में स्थापित गजानन का भी विसर्जन मंगलवार को होगा। हीवेट रोड पर मंदिर में स्थापित गजानन की विधि विधान से पूजन कर कोरोना से सुरक्षा का काढ़ा बांटा गया। कृष्णानगर के मानस नगर में स्थापित गजानन को महिलाओं ने भजनों का गुलदस्ता पेश किया। कन्या भोजन कराने के साथ ही कोरोना मुक्ति की कामना की गई। आशियाना परिवार की ओर से तुलसी के पौधे बांटे गए। 

अध्यक्ष आरडी द्विवेदी ने बताया कि तुलसी इस संकट काल में लोगों की सेहत को सुधारने में कारगर है। तुलसी का पौधा घर में स्वच्छ वातावरण लाने के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करती है। आशियाना में अंजू रघुवंशी व पूजा मेहरोत्रा ने भी घरों में स्थापित गजानन को भजनों का गुलदस्ता पेश किया। बीरबल साहनी मार्ग स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में पुजारी पवन मिश्रा ने पूजन किया और 101 किलो लड्डुओं का भोग लगाया। संयोजक आरपी शर्मा ने बताया कि एक सितंबर को पूर्णाहुति होगी।

chat bot
आपका साथी