UPPSC LT Grade Teacher: कला वर्ग के नए शिक्षक आनलाइन नियुक्ति के लिए कल से कर सकेंगे आवेदन

उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कला वर्ग के शिक्षकों के 138 पदों पर चयनित अभ्यर्थी गुरुवार से मनपसंद स्कूल में तैनाती के लिए आनलाइन विकल्प भर सकेंगे। उन्हें मेरिट व च्वाइस के अनुसार स्कूल आवंटित किए जाएंगे।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:01 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 11:03 AM (IST)
UPPSC LT Grade Teacher: कला वर्ग के नए शिक्षक आनलाइन नियुक्ति के लिए कल से कर सकेंगे आवेदन
कला वर्ग के चयनित अभ्यर्थी गुरुवार से मनपसंद स्कूल में तैनाती के लिए आनलाइन विकल्प भर सकेंगे।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कला वर्ग के शिक्षकों के 138 पदों पर चयनित अभ्यर्थी गुरुवार से मनपसंद स्कूल में तैनाती के लिए आनलाइन विकल्प भर सकेंगे। उन्हें मेरिट व च्वाइस के अनुसार स्कूल आवंटित किए जाएंगे। अभ्यर्थी सात नवंबर तक आनलाइन आवेदन वेबसाइट seceduonlineposting.up.gov.in पर कर सकेंगे। 

माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से कला वर्ग के सहायक अध्यापकों के पदों पर पुरुष शाखा के 24 और महिला शाखा के 114 सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति आनलाइन की जाएगी। उन्हें स्कूल आनलाइन आवंटित होगा। मालूम हो कि बीती 23 अक्टूबर को सीएम ने 3,317 शिक्षक पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को आनलाइन नियुक्ति पत्र जारी किए थे।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित सूची के अनुसार दिव्यांग श्रेणी में चयनित अभ्यर्थियों को पदस्थापन में वरीयता दी जाएगी। इसी प्रकार वह चयनित विवाहित महिला जिनका बच्चा ऑटिस्टिक है अथवा 40 प्रतिशत दिव्यांगता है उनको वरीयता दी जायेगी। जिनके पति व पत्नी भारतीय सेना अथवा केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों में कार्यरत हैं उनको भी वरीयता दी जाएगी।

इसके पश्चात वह चयनित विधवा या विधुर जिन्होंने पुनर्विवाह नहीं किया है तथा एकल अभिभावक हैं तथा जिनके ऊपर बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी है उनको भी वरीयता दी जाएगी। इसके अतिरिक्त जिनके पति और पत्नी बेसिक, माध्यमिक-उच्च शिक्षा के अंतर्गत आने वाले राजकीय अथवा सहायता प्राप्त विद्यालयों, परिषदीय विद्यालयों, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं राजकीय या अर्द्धशासकीय सेवा में कार्यरत हैं इनको भी पदस्थापन में वरीयता प्रदान की जाएगी।

chat bot
आपका साथी