कोरोना के कारण बुलंदशहर और टूंडला के उपचुनाव स्थगित, यूपी में पांच विधानसभा सीटें हैं रिक्त

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने कोरोना संक्रमण के कारण जिन आठ सीटों के उपचुनाव स्थगित किए हैं उनमें उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर और टूंडला विधानसभा सीट भी शामिल है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 12:30 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 07:35 AM (IST)
कोरोना के कारण बुलंदशहर और टूंडला के उपचुनाव स्थगित, यूपी में पांच विधानसभा सीटें हैं रिक्त
कोरोना के कारण बुलंदशहर और टूंडला के उपचुनाव स्थगित, यूपी में पांच विधानसभा सीटें हैं रिक्त

लखनऊ, जेएनएन। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने कोरोना संक्रमण के कारण जिन आठ सीटों के उपचुनाव स्थगित किए हैं, उनमें उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर व टूंडला विधानसभा सीट भी शामिल है। इन सीटों का उपचुनाव सात सितंबर तक टाल दिया गया है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की पांच सीटें रिक्त हैं। इनमें बुलंदशहर सदर, रामपुर जिले की स्वार, उन्नाव की बांगरमऊ, जौनपुर जिले की मल्हनी और फीरोजाबाद की टूंडला विधानसभा सीट हैं।

उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर और टूंडला विधानसभा सीट का उपचुनाव सात सितंबर तक टाल दिया गया है। फीरोजाबाद जिले के तहत आने वाली टूंडला सीट से विधायक बने एसपी सिंह बघेल के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। वहीं, बुलंदशहर सदर की सीट वीरेन्द्र सिंह सिरोही की मृत्यु होने से खाली हुई थी। इन दो सीटों पर छह माह के अंदर चुनाव हो जाने चाहिए थे। चूंकि वर्तमान में परिस्थितियां चुनाव कराने लायक नहीं हैं, इसलिए इन्हें स्थगित कर दिया गया है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि वैसे तो उत्तर प्रदेश में विधानसभा की पांच सीटें रिक्त हैं। इनमें रामपुर की स्वार सीट सांसद आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम के अयोग्य घोषित होने पर रिक्त हुई है। उन्नाव जिले की बांगरमऊ सीट पर विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सदस्यता समाप्त होने से खाली चल रही हैं। इन दोनों सीटों के उपचुनाव के बारे में भारत निर्वाचन आयोग ने चार जून को ही अधिसूचना जारी कर उपचुनाव बाद में कराने का निर्णय लिया था। इसी प्रकार जौनपुर जिले की मल्हनी सीट पारसनाथ यादव के निधन से खाली चल रही है। इस सीट के बारे में निर्णय होना बाकी है।

chat bot
आपका साथी