बसपा के नाम से चल रहे सभी एकाउंट व फेसबुक पेज फर्जी : मायावती

मायावती ने कहा कि बसपा के नाम से अब तक कोई अधिकारिक वेबसाइट, ट्विटर अथवा फेसबुक अकाउंट नहीं खोला गया है।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Mon, 23 Jul 2018 07:04 PM (IST) Updated:Mon, 23 Jul 2018 07:19 PM (IST)
बसपा के नाम से चल रहे सभी एकाउंट व फेसबुक पेज फर्जी  : मायावती
बसपा के नाम से चल रहे सभी एकाउंट व फेसबुक पेज फर्जी : मायावती

लखनऊ (जेएनएन)। बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को साफ कर दिया है कि बसपा का न तो अलग कोई युवा संगठन है और न ही सोशल मीडिया पर कोई एकाउंट। इस नाम से चलने वाले सारे एकाउंट और फेसबुक पेज फर्जी हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बसपा में एकमात्र प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ही है, इनके अलावा कोई और प्रवक्ता नहीं है।

पार्टी की छवि व संगठन में अनुशासन लेकर एक्शन में दिख रही बसपा प्रमुख ने दो वरिष्ठ नेताओं वीर सिंह और जय प्रकाश सिंह पर कड़ी कार्रवाई करने के बाद सोमवार को जारी किए बयान में सोशल मीडिया पर बने अनेक एकाउंट और इलेक्ट्रानिक चैनलों पर बसपा का पक्ष रखने वालों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि बसपा के नाम से अब तक कोई अधिकारिक वेबसाइट, ट्विटर अथवा फेसबुक अकाउंट नहीं खोला गया है। अगर कोई इस नाम से वेबसाइट, ट्विटर या फेसबुक अकाउंट चला रहा है तो वह पूर्णतया अनधिकृत, गलत व फर्जी है। इनसे बसपा का कोई लेना-देना नहीं है, ना ही किसी मामले में उनके प्रति कोई जवाबदेही होगी।

बसपा को यूथ फ्रंट बनाने की जरूरत नहीं : मायावती ने बीएसपी यूथ नाम से चलाई जा रही एक वेबसाइट और उससे जुड़े व्यक्ति देवाशीष जरारिया का जिक्र करते हुए कहा कि बसपा अपनी हर कमेटी में करीब 50 फीसद युवाओं को ही रखती है इसलिए अलग से यूथ फ्रंट बनाने की कोई आवश्यकता नहीं। देवाशीष का बसपा से कोई संबंध नहीं है। उसके द्वारा मीडिया में रखे जा रहे विचारों का भी बसपा से कोई लेनादेना नहीं है।

मायावती ने स्पष्ट किया कि बहुजन समाज पार्टी की किसी प्रकार की कोई भी विंग, चाहे वो बीएसपी यूथनाम से हो, युवा मोर्चा, स्टूडेंट विंग या महिला मोर्चा नहीं बनाई गई है। किसी को भी इस तरह की शाखा या संस्था बनाने के लिये अधिकृत भी नहीं किया गया है।

प्रवक्ता सुधीद्र भदौरिया ही भरोसेमंद : बसपा मुखिया ने मीडिया खासतौर से इलेक्ट्रानिक चैनलों पर बसपा के पक्ष में बयान देने वालों में से केवल सुधींद्र भदौरिया को ही अधिकृत बताते हुए कहा कि इसके अलावा पार्टी ने किसी को अधिकृत नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि गठबंधन की चर्चा के बीच अतिरिक्त सतर्कता बरती रही बसपा प्रमुख कोई जोखिम उठाने के मूड में नहीं है इसलिए कार्यकर्ताओं को अनर्गल बयानबाजी से बचने और पार्टी का अनुशासन नहीं तोडऩे की बार-बार हिदायत भी देती रही हैं।  

chat bot
आपका साथी