ऑनलाइन मंगाया मोबाइल निकला साबुन

जालसाजों ने ठगी करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग को बनाया जरिया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Feb 2018 11:43 AM (IST) Updated:Fri, 09 Feb 2018 11:43 AM (IST)
ऑनलाइन मंगाया मोबाइल निकला साबुन
ऑनलाइन मंगाया मोबाइल निकला साबुन

संवाद सूत्र, लखनऊ। जालसाजों ने ठगी करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग को जरिया बना लिया है। राजाजीपुरम एफ ब्लाक में एक युवक ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से मोबाइल की बुकिंग कराई थी। जब पार्सल डिलीवर हुआ तो उसमें मोबाइल फोन की जगह साबुन निकला। साबुन मिलने पर युवक ने तालकटोरा थाने पर अज्ञात जालसाजों के खिलाफ तहरीर दी है। राजाजीपुरम एफ ब्लाक निवासी अंचल चौहान ने ऑनलाइन मोबाइल फोन की बुकिंग कराई थी। बुधवार को अंचल के फोन पर एक्सप्रेस पार्सल कोरियर से फोन आया कि सी ब्लाक डाकघर के पास से अपना पार्सल ले लो। इस पर अंचल डाकघर के पास पहुंच गया और डिलीवरी ब्वाय ने छह हजार रुपये लेकर मोबाइल फोन का पार्सल दे दिया। अंचल चौहान पार्सल लेकर घर आया, जहा पार्सल खोला तो मोबाइल फोन की जगह साबुन की बट्टी निकली। अंचल ने डिलीवर ब्वाय को फोन किया, लेकिन उसका फोन नहीं उठा। इस पर अंचल ने तालकटोरा थाने में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ तहरीर दी है।

chat bot
आपका साथी