भारतरत्न पर मालवीय परिवार में कलह कुछ और खुलकर आई

भारत रत्न अलंकरण को लेकर महामना मदनमोहन मालवीय के परिवार में कलह और साफ हो गई है। महामना की पौत्रवधू सरस्वती मालवीय ने सम्मान को सबसे पहले प्रयाग लाने की बात कही थी लेकिन इसे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) को दे दिया गया है। इससे सरस्वती मालवीय नाखुश हैं। उधर

By Nawal MishraEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 11:43 AM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 11:45 AM (IST)
भारतरत्न पर मालवीय परिवार में कलह कुछ और खुलकर आई

लखनऊ। भारत रत्न अलंकरण को लेकर महामना मदनमोहन मालवीय के परिवार में कलह और साफ हो गई है। महामना की पौत्रवधू सरस्वती मालवीय ने सम्मान को सबसे पहले प्रयाग लाने की बात कही थी लेकिन इसे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) को दे दिया गया है। इससे सरस्वती मालवीय नाखुश हैं। उधर सेवानिवृत्त न्यायाधीश गिरिधर मालवीय का कहना है कि भारत रत्न सम्मान को पहले प्रयाग लाने की बात सरस्वती मालवीय की निजी राय थी। इस बारे में परिवार में एक राय नहीं थी। वैसे उन्होंने यह भी कहा है कि इस सम्मान को प्रयाग लाया जाएगा ताकि लोग इसे देख सकें।

chat bot
आपका साथी